SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 310
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेरहवाँ शतक : उद्देशक-४ क्रिया, आश्रव, वेदना, ऋद्धि और द्युति आदि विषयों में एक दूसरे से तरतमता का निरूपण किया गया है। कठिन शब्दार्थ - अणुत्तरा — प्रधान । महातिमहालया — महातिमहान् — बहुत बड़े। पंच णरगापांच नारकावास हैं— काल, महाकाल, रौरव, महारौरव और अप्रतिष्ठान। महत्तरा (महंततरा ) दीर्घता (लम्बाई) की अपेक्षा (शेष ६ नारकों से) बड़े । महावित्थिण्णतरा (महीविच्छिण्णतरा ) चौड़ाई (विष्कम्भ ) की अपेक्षा अत्यन्त विस्तृत । महोवासतरा – (स्थान की दृष्टि से) महान् अवकाश वाले। महापतिरिक्कतरा(जीवों के अवस्थान की दृष्टि से ) अत्यन्त रिक्त हैं । महापवेसणतरा – महाप्रवेश वाले अर्थात्- दूसरी गति से आकर जिनमें बहुत-से-जीव प्रवेश करते हों, ऐसे । आइण्णतरा – अत्यन्त आकीर्ण । आउलतरा — व्याकुलता (व्यापकता) से युक्त । अणोमाणतरा— अल्पपरिमाण वाले नहीं है— विशाल परिमाण वाले हैं अथवा पाठान्तर अणोयणतरा—अनोदनतर हैं, अर्थात् नारकों की बहुसंख्यकता न होने से जहाँ एक दूसरे से नोदन-ठेलमठेल या धक्कामुक्की नहीं होती। महाकम्मतरा – महाकर्म वाले अर्थात्-आयुष्य, वेदनीय आदि कर्मों की प्रचुरता वाले। महाकिरियतरा — कायिकी आदि महाक्रिया वाले । महासवतरा — महान् अशुभ आश्रव वाले । महावेयणतरा— महावेदना वाले । अल्पकम्मतरा – अल्पकर्म वाले । अप्पिड्डियतरा - अल्पऋद्धि वाले । अप्पज्जुइयतरा— अल्पद्युति वाले । नेरइएहिंतो – नारकों से । महाड्डियतरा – महान् ऋद्धि वाले । महज्जुइयतरा — महाद्युति वाले । सात पृथ्वी के नैरयिकों की एकेन्द्रिय जीव स्पर्शानुभवप्ररूपणा : द्वितीय स्पर्शद्वार ६. रयणप्पभपुढविनेरइया णं भंते ! केरिसयं पुढविफासं पच्चणुभवमाणा विहरंति ? गोयमा ! अणिट्टं जाव अमणाणं । २७७ [६ प्र.] भगवन् ! रत्नप्रभा के नैरयिक ( वहाँ की) पृथ्वी के स्पर्श का कैसा अनुभव करते रहते हैं ? [६ उ. ] गौतम ! (वे वहाँ की पृथ्वी के) अनिष्ट यावत् मन के प्रतिकूल स्पर्श का अनुभव करते रहते हैं । ७. एवं जाव अहेसत्तमपुढविनेरतिया । [७] इसी प्रकार यावत् अधः सप्तमपृथ्वी के नैरयिकों द्वारा पृथ्वीकाय के (उत्तरोत्तर, अनिष्टतर, अनिष्टत यावत् मनःप्रतिकूलतर, प्रतिकूलतम) स्पर्शानुभव के विषय में कहना चाहिए । ८. एवं आउफासं। [८] इसी प्रकार (रत्नप्रभा से लेकर अधः सप्तमपृथ्वी के नैरयिक) ( अनिष्ट यावत् मनः प्रतिकूल) • अप्कायिक के स्पर्श का ( अनुभव करते हुए रहते हैं ।) ९. एवं जाव वणस्सइफासं । १. वियाहपण्णत्तिसुत्तं (मूलपाठ - टिप्पणयुक्त), पृ. ६२६-६२७ २. (क) भगवती. अ. वृत्ति (ख) भगवती ( हिन्दीविवेचन ) भा. ५, पृ. २१७७-७८
SR No.003444
Book TitleAgam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 03 Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1985
Total Pages840
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Metaphysics, & agam_bhagwati
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy