SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 193
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भारतीय साहित्य में श्रीकृष्ण जैन कृष्ण साहित्य जैन साहित्य में श्रीकृष्ण के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला गया है । द्वादशाङ्गी के अन्तिम अंग का नाम दृष्टिवाद है । उसका एक विभाग अनुयोग है । अनुयोग के दो भेद हैं- मूल प्रथमानुयोग और गंडिकानुयोग | गंडिकानुयोग में अनेक गंडिकाएं थीं, उसमें एक गंडिका का नाम वासुदेव गंडिका है ।" उस गंडिका में इस अवसर्पिणी काल के नौ वासुदेवों का विस्तार से वर्णन था । अन्तिम वासुदेव श्रीकृष्ण हैं अतः उनका भी उसमें सविस्तृत वर्णन होना चाहिए | पर खेद है कि आज वह गंडिका अनुपलब्ध है । यदि वह गंडिका उपलब्ध होती तो संभवतः श्रीकृष्ण के सम्बन्ध में अन्य अनेक अज्ञात बातें भी प्रकाश में आ सकती थीं । उपलब्ध जैन आगम साहित्य में श्रीकृष्ण के सम्बन्ध में बिखरी हुई सामग्री है | आगमों में यद्यपि परवर्ती साहित्य की तरह व्यव - स्थित जीवनचरित्र कहीं पर भी नहीं है तथापि जो सामग्री है वह उसे १. ( क ) समवायाङ्ग सूत्र १४७ ( ख ) नन्दी सूत्र सूत्र ५६, पृ० १५१-१५२ पूज्य हस्तीमलजी म० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003179
Book TitleBhagwan Arishtanemi aur Karmayogi Shreekrushna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1971
Total Pages456
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy