SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३७ ३१ १३८ १३९ १४० १४१ १४२ १४३ संगठनात्मक व्यवस्था एवं दण्ड-प्रक्रिया : १६१ जो भिक्षुणी स्वस्थ होते हुए भी आग तापे । जो भिक्षुणी आधेमास (ओरेनद्धमासं) से पहले नहाये। जो भिक्षणी नया चीवर पाने पर उसको बदरंग (दुब्बण्ण) न करे । जो भिक्षुणी दूसरी भिक्षुणी, शिक्षमाणा, श्रामणेर या श्रामणेरी को चीवर प्रदान कर स्वयं उसका प्रयोग करे। जो भिक्षुणी दूसरी भिक्षुणी के पात्र, चीवर या आसन को अन्यत्र रख दे। जो भिक्षुणी जीव-हिंसा (पाणं जीविता वोरोपेय्य) करे। जो भिक्षुणी जीव-युक्त जल को पिये । जो भिक्षुणी धर्मानुसार निर्णय हो जाने पर भी समस्या को पुनः उठाये। जो भिक्षुणी जानती हुई भी चोरों के साथ जाये। जो भिक्षुणी बुद्ध के उपदेशों में दोष बताये। जो भिक्षुणी मिथ्या धारणा वाली भिक्षुणी के साथ रहे या उसके साथ भोजन करे । जो भिक्षुणी मिथ्या धारणा वाली श्रामणेरी के साथ रहे या उसके साथ भोजन करे। जो भिक्षुणी धार्मिक बात कहने पर उसे अस्वीकार करे। जो भिक्षुणी पातिमोक्ख नियमों के विरुद्ध कथन करे। जो भिक्षुणी पातिमोक्ख नियमों को मन में अच्छी तरह धारण न करे। जो भिक्षुणी असन्तुष्ट हो दूसरी भिक्षुणी को पीटे। जो भिक्षुणी असन्तुष्ट हो दूसरी भिक्षुणी को धमकाये। १४५ १४७ १४८ १५१ १५२ १५३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002086
Book TitleJain aur Bauddh Bhikshuni Sangh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArun Pratap Sinh
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1986
Total Pages282
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy