SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 2
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २ ) ३-४ दफ्तारियों के मुहल्ले में आदीश्वरजी के दो मन्दिर सुरांणागच्छ के सुरांणों के बनाये हुये हैं। ५- घोड़ावतों की पोल में शान्तिनाथजी का मन्दिर तपागच्छीय घोड़ावतों का बनाया कहा जाता है । ६ -- बख्तसागर पर श्री सुमतिनाथ का मन्दिर खरतरगच्छीय यति रूपचन्दजी का बनाया हुआ है। जहां खरतर दादाजी के पादुका भी हैं । ७ - स्टेशन पर श्री चन्द्रप्रभ भगवान का मन्दिर उपकेशगच्छीय श्रीमान् समदड़िजी का बनाया हुआ है । ८ - श्रसवालों की बगीची में प्रभु आदिनाथ के पादुका हैं। शहर के मन्दिरों की देख रेख के लिये श्री संघ की ओर से एक कमेटी बनी हुई है । मन्दिरों का सब काम कमेटी के जरिये चलता है । कमेटी के अंडर में एक मुनीम भी रहता है तव मन्दिरों की व्यवस्था अच्छी है । I दादावाड़ियों १ - कवलागच्छ की दादावाड़ी जो बख्तसागर पर पुराने जमाने की हैं। २ - खरतरगच्छ की दादावाड़ी में खरतराचायों के पादुका हैं। ३ – पायचन्द गच्छ की दादावाड़ी में पार्श्वचन्द सूरि के पगलिया हैं । ४ - सुराणों की बगीची में धर्मघोष सूरि के पगलिया हैं। ५ - समदड़ियों की बगीची में आचार्य रत्नप्रभ सूरि के पादुका हैं। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034563
Book TitleNagor Ke Vartaman Aur Khartaro Ka Anyaya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktisagar
PublisherMuktisagar
Publication Year
Total Pages234
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy