SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 291
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मारवाड़ का इतिहास शेरसिंह-मेड़तिया ( रीयां ), सूरजमल-मेड़तिया ( भालणियावास ), डूंगरसिंह मेड़तिया ( बिखरणिया ), श्यामसिंह-मेड़तिया (बलूँदा ), सगतसिंहमेड़तिया . मीठड़ी ) सुरतानसिंह-मेड़तिया ( सेवरिया ), अनोपसिंह-जोधा ( देघांणा ), बखतसिंह-जैतावत ( सारंगवास ), सुजाणसिंह-कोठारी ( रीयां)। इसी युद्ध में मारे गए राजाधिराज बखतसिंहजी के कुछ वीरों के नामः कुशल सिंह-चांपावत ( आउवा )। वि० सं० १८०८ के वैशाख ( ई० स० १७५१ के अप्रेल ) में, राजाधिराज के साथ के, सालावास के युद्ध में मारे गए महाराजा रामसिह जी के कुछ वीरों के नामः-- जालमसिंह-मेड़तिया ( कुचामन ), चैनसिंह-मेड़तिया ( जालमसिंहोत ), सुरतांनसिंह-मेड़तिया ( जालमसिंहोत ), बखतसिंह-राठोड़ (इन्दरसिंहोत ) ( मारोठ ), बैरीसाल-राठोड़ (इन्दरसिंहोत ), देवीसिंह राठोड़ (शम्भूसिंहोत ), दुर्जनसिंह-राठोड़ (शम्भूसिंहोत ) ( पांचोता ), भवानीसिंह(सांवतसिंहोत)। ३०. महाराजा विजयसिंहजी। वि० सं० १८११ की आश्विन वदि १३ । ई० स० १७५४ की १४ सितंबर) के, जयापा के साथ के, गंगारड़े के युद्ध में मारे गए महाराजा विजयसिंहजी के कुछ वीरों के नामः-- मोतीसिंह मेड़तिया ( मारोठ ), रामसिंह-मेड़तिया (खूणवा ), सूरसिंह-मेड़तिया ( लूणवा ) जूंझारसिंह-मेड़तिया-( खारिया ), पेमसिंह-चांपावत (पाली), जैतसिंह-चांपावत ( मांडावास ), लालसिंह-चांपावत (सहसमलोत ), अर्जुनसिंह-चांपावत (सूरतसिंहोत ), मोहकमसिंह-चांपावत ( सरवाड़ ), बहादुरसिंह-चांपावत (खाटू), सवाईसिंह-चांपावत (मैसूवास ), ६७२ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034554
Book TitleMarwad Ka Itihas Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVishweshwarnath Reu
PublisherArcheaological Department Jodhpur
Publication Year1940
Total Pages406
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy