SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 289
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मारवाड़ का इतिहास वि० सं० १७४९ ( ई० स० १६६२ ) के, बवाल के पास, दुर्गादास पर के काजमबेग के हमले में मारे गए महाराजा के कुछ योद्धाओं के नाम: — राव गुमानीचन्द ( मनोहरपुर ), जैतसिंह राठोड़ ( पिरथीराजोत ), दौलतभाटी ( रघुनाथोत ), हरिचन्द - तिरवाड़ी | वि० सं० १७६२ ( ई० स० १७०६) के, जालोर के, युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम: नेतसी-ऊदावत ( बाघावत ), रूपसी - ऊदावत ( बाघावत ), लाडखाँ - मंडला ( अमरावत ) । दूनाड़ा के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ योद्धाओं के नाम: — दलाराम - मेड़तिया, सूरजमल - भाटी ( जगन्नाथोत ), दौलत सिंह - ऊदावत । वि० सं० १७६५ ( ई० स० १७०८ ) में, सांभर पर के, जोधपुर और जयपुर की सेनाओं के सम्मिलित आक्रमण में मारे गए महाराजा अजितसिंहजी के कुछ वीरों के नाम: भीमसिंह-कूंपावत ( आसोप ), किशनसिंह भाटी (आटण), केसरीसिंह - राठोड़ ( काशीसिंहोत ) । २७. महाराजा अभयसिंहजी । वि० सं० १७८७ ( ई० स० १७३० ) में, महाराजा अभयसिंहजी के, अहमदा बाद पर आक्रमण करने के समय, मारे गए उनके कुछ वीरों के नाम: पहले (आश्विन सुदि १० = १० अक्टोबर के ) युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम: - करणसिंह-चांपावत (पाली ), गुलाबसिंह - मेड़तिया ( पांचवा ), मोमसिंहमेड़तिया (सीरासणा), हटीसिंह - जोधा ( जोगीदासोत ), भगवानदासधांधल (बूटेलाव ), केसरी सिंह - पुरोहित ( खैड़ापा ) । ६७० Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034554
Book TitleMarwad Ka Itihas Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVishweshwarnath Reu
PublisherArcheaological Department Jodhpur
Publication Year1940
Total Pages406
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy