SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 230
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मारवाड़ राज्य के कुछ मुख्य-मुख्य महकमों का हाल इस स्थानीय सभा की कमेटी में ६ सरदार हैं । यह कमेटी इस सभा के नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना कर सकती है और इसके हुक्म की अपील सीधी महकमा खास में होती है । इसके जुर्माने की रकम भी गरीब जागीरदारों के उपयोगी कार्यों में ही खर्च की जाती है । जनतोपयोगी कार्य सचिव (पबलिक वर्क्स मिनिस्टर ) के अधीन महकमे : पबलिक वर्क्स का महकमा (Public Works Dept.)। 1 इस महकमे द्वारा बनाए गए, स्कूल, अस्पताल, स्टेट होटल आदि का वर्णन यथास्थान दिया जा चुका है । इनके अलावा हाल ही में इसने ११,१६,००० रुपये की लागत से “उम्मेद फीमेल अस्पताल" का भवन तैयार किया है । इसकी नींव का पत्थर ई० स० १९३६ की ६ अप्रेल को रक्खा गया था । महाराजा साहब का छीतर पहाड़ी पर का विशाल - महल अभी बन रहा है और करीब ३ वर्षों में तैयार होगा । इस महकमे ने आनेजाने के सुभीते के लिये मारवाड़ में अनेक उनमें ३० मील 'टार' की, ३०३ मील कंकर कुटी हुई और सड़क है । नगर के आम रास्तों के अलावा गलियों में भी हरसाल सड़कों का विस्तार किया जाता है और ऐसी सड़कों की लंबाई करीब पहुंच चुकी है । सड़कें बनाई हैं । ६८५ मील कच्ची पत्थर की पक्की २४ मील तक सुमेर-समंद, पिचियाक, सरदारसमंद यादि के बांधों से होनेवाली सिंचाई में भी यथा-साध्य सुविधा करने का प्रयत्न हो रहा है । नगर में पानी की कमी दूर करने के लिये पहले पाताल - फोड़ कुों ( बोरिंग = boring ) के लिये उद्योग किया गया था । परन्तु उसमें विशेष सफलता न होने से हाल ही में करीब २४ लाख रुपये की लागत से जो " सुमेर-समंद वाटर सप्लाई चैनल " नामकी नहर तैयार की गई है, इससे जोधपुर-नगर में का पानी का अभाव दूर गया है और चांदपोल -जैसे पहाड़ पर बसे नगर के पुराने और ऊँचे हिस्से में भी नलों १. विशेष विवरण के लिये देखो पृष्ठ ५७६ । ६११ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034554
Book TitleMarwad Ka Itihas Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVishweshwarnath Reu
PublisherArcheaological Department Jodhpur
Publication Year1940
Total Pages406
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy