SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 118
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [१०२] शंका होवे तो गुरुसे पूछे या पुस्तकादि वांचे, अथवा दूसरा कोई पुस्तकादिवांचता होवे तो उपयोगयुक्त सुनता रहे. १५- अपने घरसे सामायिक लेकर भगवान् के मंदिरमें आया होवे,वहां पासमें साधु न होवे तो भी भगवान्के समक्ष फिरसे सा. मायिक लेकर इरियावही पूर्वक आगमनकी आलोचना करके पीछे चैत्यवंदन, शास्त्रपाठ पढना गुणनादि धर्म कार्य करनेका बतलाया. १६- उपाश्रयमें गुरु महाराज होवे,तो उपर मुजब सामायिक करनेकी विधि बतलायी है, ऐसेही पौषधशालामेभी सामायिक क. रनेकी विधि समझ लेना चाहिये. - १७-उपाश्रयमें गुरु महाराज न होवे, या समयके अभावसे कारणवश गुरु पास जाकर सामायिक करनेका अवसर न होवे और केवल अपने घरमेही छ आवश्यकरूप प्रतिक्रमण करनेकेलिये सामायिक ग्रहण करें,तो भी ऊपर मुजब खमालमणपूर्वक सामायिक मुहपत्तिके पडिलेहणका,सामायिक संदिसाहणेका व ठाणेका आदेश ले. कर नवकारपूर्वक करेमिभंतेका उच्चारणकरके . पीछेसे इरियावही पूर्वक अपना धर्मकार्य करें,मगर वहांसे गुरु पास जाने वगैरह कार्यों से गमनागमन नहीं होनेसे आगमनकी आलोचना न करें. परंतु शेष बाकीकी उपर मुजब सर्व विधि करनेका बतलाया. १८- यहांपर कोई पहिले इरियावही करके पीछे करेमिभंतेका उचारण करने का कहते हैं,वोलोग शास्त्रों के भावार्थको नहींजाननेवालेहैं, क्योंकि आवश्यकचूर्णि-बृहत्वृत्ति वगैरह प्राचीनशास्त्रों में प्रथम करेमिभंते पीछे इरियावही साफ खुलासा पूर्वक कहा है। १९- कभी गुरुके अभावमें अपनेघरमें या पौषधशालामें सामायिक करें,तब वहां "जाव नियम पज्जुवा सामि" ऐसा पाठ उच्चारणकरे और उपाश्रयमे गुरु समक्ष सामायिक करे, तब वहां “जाव साहू पज्जुवा सामि " ऐसा पाठ उच्चारण करें और इरियावही पू. वक अपने धर्मकार्यों में समय व्यतीत करनेका बतलाया. २०-राजा-महाराजादि महर्द्धिक होवे,उन्होंको शहरकेरस्तोमे नंगे पैर पैदल चलना योग्य न होनेसे वो अपने घरसे सामायिक लेकर गुरु पास उपाश्रयमे नहीं जावे, किंतु-हाथी, अश्व, पदातिक आदिक राज्यऋद्धिकी सौभा युक्त भेरी भंभादि वाजिंत्र सहित बडे आडंबर. से सामायिक करनेकेलिये गुरुपास आवे, उससे शासनकी प्रभाव. Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034484
Book TitleBruhat Paryushana Nirnay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManisagar
PublisherJain Sangh
Publication Year1922
Total Pages556
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy