SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 2
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ॐ प.पू. आदिसागरजी महाराज) पूर्वाचायों का संक्षिप्त परिचय जन्म वैशाख कृष्ण 10, सन 1910, फिरोजाबाद (उ.प्र.) मुनि दीक्षा फाल्गुन शुक्ल 11, सन 1943, उदगांव (महाराष्ट्र ) आचार्य पद- अश्विन शुक्ल 10, सन 1943 उदगांव (महाराष्ट्र ) आचार्यश्री जन्म भाद्रपद शुक्ल 4, सन 1866. अंकलीगांव (महाराष्ट्र) मुनि दीक्षा - मार्गशीर्ष शुक्ल 2, सन 1913 सिद्धक्षेत्र कुंथलगिरी (महाराष्ट्र) आचार्य पद- ज्येष्ठ शुक्ल 5, सन 1915 काडगेमला, जयसिंहपुर (महाराष्ट्र) समाधि फाल्गुन शुक्ल 13, सन 1944, कुंजवन उदगांव विशेषता श्रमण परंपरा के मणिमुकुट सात दिन में एक बार आहार करने वाले समाधि- फाल्गुन शुक्ल 13, सन 1944, कुंजवन उदगांव विशेषता - श्रमण परंपरा के मणिमुकुट सात दिन में एक बार आहार करने वाले समाधि माघकृष्णा 7 सन 1972 मेहसाणा (गुजरात) विशेषता- 18 भाषाओं के ज्ञाता, तीर्थभक्त शिरोमणि मंत्रशास्त्र के ज्ञाता राज प.पू. आचार्यश्री महावीरकीर्तिजी महाराज जन्म- अश्विन कृष्णा 7 सन 1915 कांसमा जिला एटा (उ.प्र.) मुनि दीक्षा फाल्गुन शुक्ला 13 सन 1952 सोनागिरी सिद्धक्षेत्र (म.प्र.) आचार्य पद मार्गशीर्ष कृष्णा 2 सन 1960 ढूंडला (उ.प्र.) समाधि- पौष कृष्णा 12, सन 1994, श्री सम्मेदशिखरजी विशेषता पराविद्या के माध्यम से लोगों का उपकार करने वाले संत जन्म- माघ शुक्ला 7 सन 1938 फफांतू जिला एटा (उ.प्र.) मुनि दीक्षा कार्तिक शुक्ला 12, सन 1962, सम्मेदशिखरजी आचार्यपद - माघकृष्णा 3, सन 1972 मेहसाणा (गुजरात) समाधि- पौष कृष्णा 4, सन 2010 कुंजवन कोल्हापुर (महाराष्ट्र ) विशेषता 35 वर्ष तक अन्न, नमक, शक्कर, घी, तेल का त्याग, अंतिम वर्षों में केवल मट्ठा जल 48 घंटे में एक बार 10 हजार से अधिक निर्जल उपवास श्री बी Takers ॐ पुण्यार्जक श्रीमती रैन मंजूषा देवी जैन धर्म पत्नी स्व. श्री विजय स्वरुप जैन एवं समस्त परिवारजन डॉ. लोकेश जैन- श्रीमती मीनू जैन, श्री सोनेश जैन-श्रीमती रश्मि जैन डॉ. दीपा जैन- श्री अमिताभ जैन, डॉ. इशिका जैन, ईशान जैन, अरिना जैन, आशिका जैन, अंजिका जैन निवासी अवागढ़ जिला एटा (उ.प्र.), प्रवासी - जयपुर (राजस्थान)
SR No.034459
Book TitleAnuvrat Sadachar Aur Shakahar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLokesh Jain
PublisherPrachya Vidya evam Jain Sanskriti Samrakshan Samsthan
Publication Year2019
Total Pages134
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy