SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 287
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परमसमाधि अधिकार 9 - THE SUPREME MEDITATION समताभाव के बिना सब व्यर्थ है - Equanimity is all-important - किं काहदि वणवासो कायकिलेसो विचित्तउववासो । अज्झयणमोणपहुदी समदारहियस्स समणस्स ॥१२४॥ समताभाव से रहित श्रमण को वनवास, कायक्लेश, नाना प्रकार के उपवास, अध्ययन और मौन आदि क्या करेंगे? अर्थात् कुछ नहीं। What shall the ascetic (śramaņa) profit from living in the forest, mortification of the body, fasting of various kinds, studying, and observing silence, if he is without equanimity (samatābhāva)? EXPLANATORY NOTE Ācārya Pūjyapāda’s Samādhitańtram: यस्य सस्पन्दमाभाति निःस्पन्देन समं जगत् । अप्रज्ञमक्रियाभोगं स शमं याति नेतरः ॥१७॥ जिस ज्ञानी जीव को अनेक क्रियाओं और चेष्टाओं को करता हुआ शरीरादि रूप यह संसार निष्चेष्ट, काष्ठ-पाषणादि के समान चेतना-रहित जड़ और क्रिया और सुखादि अनुभवरूप भोग से रहित प्रतीत होने लगता है, वह जीव परम-वीतरागतामय उस शान्ति-सुख का अनुभव करता है जिसमें मन-वचन-काय का व्यापार तथा इन्द्रिय-द्वारों से विषय का भोग नहीं किया जाता है; उससे भिन्न जीव - दूसरा बहिरात्मा जीव - उस शान्ति-सुख का अनुभव नहीं करता है। The knowledgeable man, when he starts perceiving this throbbing world as listless - inanimate, unmoving and . . . . . . . . . . . . . . . .. . . . . . . 221
SR No.034367
Book TitleNiyam Sara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay K Jain
PublisherVikalp
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi, English
ClassificationBook_Devnagari & Book_English
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy