SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चतुर्थ अध्ययन] हिन्दी पद्यानुवाद जब देव मानुषी भोगों पर, तन मन से ध्यान नहीं देता । तब बाह्याभ्यंतर ममता को, वह सहज रूप से तज देता ।। अन्वयार्थ-जे दिव्वे = जो देव सम्बन्धी । य = और। जे माणुसे = जो मनुष्य सम्बन्धी । भोए = काम भोगों की । जया = जब । निव्विंदए = असारता समझकर उन पर अरुचि करता है । तया = तब । सब्धिंतरं (सब्धिंतर) बाहिरं = आभ्यंतर और बाह्य । संजोगं = संयोग को । चयइ = छोड़ देता है। हिन्दी पद्यानुवाद भावार्थ-ज्ञान से भोगों की असारता समझकर जब देव और मनुष्य भव के भोगों में साधक को विरक्ति होती है, तब बाह्य संयोग-धन, धान्य, पुत्र मित्रादि तथा आभ्यन्तर संयोग-क्रोध, मान, माया, लोभ आदि का वह परित्याग कर देता है । जया चयइ संजोगं, सब्भिंतरं बाहिरं । तया मुंडे भवित्ता णं, पव्वइए अणगारियं ।।18। जब बाहर भीतर की ममता का, त्याग सहज में कर देता । तब मुण्डित होकर इस जग में, साधुत्व प्राप्त है कर लेता ।। [69 अन्वयार्थ-जया = जब । सब्भिंतरं बाहिरं = आभ्यंतर और बाह्य । संजोगं = संयोगों को । चयइ = छोड़ देता है । तया = तब। मुंडे = द्रव्य और भाव से मुण्डित । भवित्ता णं = होकर । अणगारियं = अणगारवृत्ति को । पव्वइए = ग्रहण करता है । T हिन्दी पद्यानुवाद भावार्थ-जब धन-धान्यादि और क्रोध, लोभादि द्रव्य एवं भाव संयोगों का साधक त्याग कर देता है, तब वह मुण्डित होकर श्रमण धर्म को स्वीकार करता है । जया मुंडे भवित्ताणं, पव्वइए अणगारियं । तया संवरमुक्किट्ठ, धम्मं फासे अणुत्तरं ।।19।। जब मुण्डित होकर इस जग में, साधुत्व प्राप्त कर लेता है । तब उत्तम धर्म सुसंवर के, पद को वह मुनि पा लेता है।। अन्वयार्थ-जया = जब । मुंडे = द्रव्य और भाव से मुण्डित । भवित्ताणं = होकर । अणगारिय अणगारवृत्ति । पव्वइए = ग्रहण करता है । तया = तब । उक्किट्ठ = उत्कृष्ट । अणुत्तरं = सर्वश्रेष्ठ । संवरं धम्मं = संवर-धर्म को । फासे = स्पर्श करता है । = 1
SR No.034360
Book TitleDash Vaikalika Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHastimalji Aacharya
PublisherSamyaggyan Pracharak Mandal
Publication Year
Total Pages329
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_dashvaikalik
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy