SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १५१ ) लेखना करते हैं, अन्यथा नहीं । छद्मस्थ मुनियों को तो वस्यादि जीवसंसक्त हों या न हों, प्रतिलेखना करनी ही चाहिये । जैसा कि भद्रबाहु स्वामी ने नियुक्ति में कहा है : "पाणीहिं संसत्ता पडिलेहा हुंति केवलीणं तु । संसत्तम संसत्ता छउमत्थाणं तु पडिलेहा ॥ " - वस्यादि को जीव लगे हों तो केवली प्रतिलेखना करते हैं एवं छद्मस्थ तो जीव लगे हों या न लगे हों तो भी प्रति लेखना करते ही हैं । प्रश्न १२० - प्राधुनिक कई वेशधारी नि नव सर्वदा डोरी से मुंह पर मुँहपत्ती बाँधे रहते हैं, यह जिनाज्ञानुसारी है या जिनाज्ञा विरुद्ध ? उत्तर - यह जिनाज्ञाविरुद्ध ही मालूम होता है । किसी भी सूत्र में यह विधि नहीं कही गई है। शास्त्रों में जहाँ मुखवस्त्रिका का अधिकार है, वहाँ कहीं भी डोरे का नाम भी नहीं है । इसी प्रकार सुधर्मा स्वामी से लेकर अविच्छिन्न वृद्ध परम्परा से भी किसी भी धर्म - गच्छ में डोरे से मुखवस्त्रिका को बाँधना दिखाई नहीं देता है । इसलिये यह जिनागम एवं सुविहित भाचरणों से विरुद्ध ही है । दूसरे, गणधरों ने भी मुँहपत्ती बाँधा थी, परन्तु वह यथावसर ही बाँधी, सर्वदा के लिये नहीं । यदि सर्वदा ही मुँहपत्ती बँधी हुई हो तो विपाकसूत्र का यह पाठ असंगत हो जाता है । विपाकसूत्र के एकादशाङ्ग के प्रथमप्रध्ययन का वह पाठ इस प्रकार है '— Aho ! Shrutgyanam
SR No.034210
Book TitlePrashnottar Sarddha Shatak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKshamakalyanvijay, Vichakshanashreeji
PublisherPunya Suvarna Gyanpith
Publication Year1968
Total Pages266
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy