SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 140
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ८६ ) समाधान- इनके अतिरिक्त अन्य हैं । प्रवचन सारोद्धार टीका में कहा है कि " एमाई हुंति लद्धियो ।" लब्धियां और भी ---- श्रर्थात् - २८ आदि लब्धिया होती हैं । यहां आदि शब्द से यह जानना चाहिये कि अन्य जीवों को शुभ-शुभतर एवं शुभतम परिणामों से तथा असाधारण तप के प्रभाव से नानाप्रकार की ऋद्धि विशेष लब्धियां होती है । प्रश्न ७२ : - प्रणिमादि आठ सिद्धियों का समावेश कौनसी लब्ध में होता है ? उत्तर- इन सिद्धियों का समावेश वैक्रियलब्ध के अन्तर्गत होना माना जाता है ! इस सम्बन्ध में योग शास्त्र वृत्ति में श्री हेमचन्द्राचार्य ने इस प्रकार कहा है --- यथा : - 'वै क्रिया लब्धयोऽनेकधा - अणुत्व, महत्व लघुत्व गुरुत्व प्राप्तिकाम्मेशित्वशित्वाऽप्रतिघातित्वान्तधनित्वकामरूपादि भेदात् ।" - वैक्रिय लब्धियाँ अणुत्वादि भेद से अनेक प्रकार की हैं, प्रणुत्वादि भेद की विवेचना क्रम से इस प्रकार है --: कमलतन्तु के प्रणुत्व - छोटे-से-छोटा शरीर बनाना, जिससे छिद्र में भी प्रवेश करके चक्रवर्ती के भोगों का उपभोग किया जा सकता है । महत्व - मेरु से भी बड़ा शरीर बनाने का सामर्थ्य | Aho ! Shrutgyanam
SR No.034210
Book TitlePrashnottar Sarddha Shatak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKshamakalyanvijay, Vichakshanashreeji
PublisherPunya Suvarna Gyanpith
Publication Year1968
Total Pages266
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy