SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 103
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ४९ ) चन्द्रादिदेवों कि अपेक्षा आधा प्रमाण कहा है, उनके आयुष्य का प्रमाण कितना है ? 66 उत्तर : - दोनों का प्रयुष्य समान ही होता है लेशमात्र भी अन्तर नहीं होता । यह संग्रहणी टीका में पाँचवी गाथा की व्याख्या में इस प्रकार कहा है : शेषासंख्येय वासिदेवानाम् वर्षाण उत्कृष्टमायुः ।" द्वीपसमुद्रवर्ति चन्द्रविमानलक्षेणाधिकं पल्योपमम् परन्तु V - समग्र प्रसंख्यात द्वीप समुद्र में रहने वाले चन्द्र विमान देवताओं का उत्कृष्ट आयुष्य एक लाख वर्ष अधिक एक पत्योपम है । प्रश्न ४० : - जैसे जम्बूद्वीप और लवण समुद्र में रहने वाले चन्द्र सूर्य आदि जम्बूद्वीपवर्ती मेरु पर्वत की प्रदक्षिणा करते हुए फिरते हैं, वैसे ही धातकी खण्डादि द्वीप - समुद्रवर्ती चन्द्र सूर्य आदि भी क्या उसी जम्बू द्वीप वर्ती मेरु की प्रदक्षिणा करते हुए घूमते हैं अथवा अपने अपने द्वीप में रहे हुए मेरू की ? उत्तर :- मनुष्य क्षेत्र में रहने वाले वर्ती मेरु पर्वत को ही अपने अपने द्वीप के मेरु टीका में भी कहा है | सभी चन्द्र-सूर्यादि जम्बूद्वीपप्रदक्षिणा देते हुए घूमते हैं, की नहीं। ऐसा संग्रहणी प्रश्न ४१: - मनुष्य क्षेत्र के बाहर रहने वाले चन्द्र सूर्य किस व्यवस्था से ग्रवस्थित हैं ? सूची श्र ेणी से या परिधि रूप से ? Aho ! Shrutgyanam
SR No.034210
Book TitlePrashnottar Sarddha Shatak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKshamakalyanvijay, Vichakshanashreeji
PublisherPunya Suvarna Gyanpith
Publication Year1968
Total Pages266
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy