SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 6
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ABCD B for Bless Bless means शुभकामना... सकल विश्व का शुभमंगल हो, ऐसी भावना नित्य रहे... Modern Science विचारशक्ति के ऊपर बहुत रिसर्च कर रहा है। जापान में ऐसी साईकल बनी है कि जैसा आप विचारें, उसी प्रकार टर्न लेती है। Modern Science कहता है कि प्रत्येक व्यक्ति की एक विशिष्ट Aura (आभामंडल) होती है। जो व्यक्ति हमेशा सबके लिए अच्छा विचार करता है, उसकी Aura अच्छी, लयबद्ध और सुव्यवस्थित होती है। उसके शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। उसका मन सहज ही प्रसन्न रहता है। उसकी एकाग्रता और स्मरणशक्ति बढ़ती है। इसके विपरीत जो व्यक्ति सबके लिए नकारात्मक विचार करता है, सबका खराब चाहता है, उसका शरीर कमजोर बनता है। वह सरलता से रोगों का शिकार बनता है। उसकी एकाग्रता और स्मरणशक्ति कमजोर होती है। रशियन वैज्ञानिक कामिनियेव और अमेरिकन वैज्ञानिक रु डॉल्फ कीर ने प्रयोग करके यह प्रमाणित कर दिया है कि शुभ भावनाओं से परिपूर्ण व्यक्ति यदि बीज में पानी का सिंचन करे तो शीघ्र अंकुर फूटता है। उसमें अधिक मात्रा में फूल और फल आते हैं और अन्य पौधों की अपेक्षा वह पौधा अधिक स्वस्थ रहता है। पन्द्रह वर्षों तक उसने ऐसे परीक्षण करके यह निष्कर्ष निकाला कि भावनाओं और विचारों के द्वारा पानी में कोई ऐसा तत्त्व डाला जा सकता है, जिसके विशिष्ट परिणाम प्राप्त होते हैं। __ जिसप्रकार पानी में परिवर्तन किया जा सकता है, उसी प्रकार हमारे तन, मन और आत्मा में भी ऐसा परिवर्तन किया जा सकता है, शुभ भावनाओं से परिपूर्ण हमारा मन हमारे चारों ओर फैले हुए आकाश में एक गुणात्मक परिवर्तन ला देता है, जिसका प्रभाव हमारे पास आनेवाले व्यक्ति के ऊपर पड़ता है। ___ रशियन वैज्ञानिक किरिलियान ने हाई फ्रिक्वेन्सी फोटोग्राफी का विकास किया, जिसके द्वारा Aura का- शरीर से निकलनेवाली तरंगों का फोटो खींचा जा सकता है। इस फोटोग्राफी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि मन के विचारों के अनुसार लयबद्ध अथवा विक्षिप्त आभामंडल बनता है। ___My dears! Always think good for others. जिस बात को मोडर्न साईन्टिस्ट काफी रिसर्च करने के बाद कहने का प्रयास कर रहे हैं. उस बात को हमारी संस्कृति लाखों वर्ष पहले ही कह चुकी है।
SR No.034140
Book TitleSanskar ABCD
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPriyam
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages16
LanguageGujarati
ClassificationBook_Gujarati
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy