________________
अन्तिम घोषणा
तन्ज़ेन नामक ज़ेन गुरु ने अपने जीवन के अन्तिम दिन 60 पोस्ट कार्ड लिखे और अपने एक शिष्य को उन्हें डाक में डालने को कहा। इसके कुछ क्षणों के भीतर उन्होंने शरीर त्याग दिया।
कार्ड में लिखा था :
मैं इस संसार से विदा ले रहा हूँ। यह मेरी अन्तिम घोषणा है।
तन्ज़ेन,
27, जुलाई 1892
14