SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 162
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनु०६] शाङ्करभाष्यार्थ १४७ . कामयित्त्वादसदादिवदना- शंका-कामना करनेवाला होनेसे तो वह हमारी-तुम्हारी तरह अनाप्त सकाममिति चेत् ? काम(अपूर्ण कामनावाली) सिद्ध होगा। न, स्वातन्त्र्यात् । यथान्यान् __ समाधान-ऐसी बात नहीं है, परवशीकृत्य कामादिदोषाः क्योंकि वह खतन्त्र है। जिस प्रकार काम आदि दोष अन्य जीवोंको प्रवर्तयन्ति न तथा ब्रह्मणः | विवश करके प्रवृत्त करते हैं प्रवर्तकाः कामाः । कथं तर्हि उस प्रकार वे ब्रह्मके प्रवर्तक नहीं हैं । तो वे कैसे हैं ? वे सत्य-ज्ञानसत्यज्ञानलक्षणाः स्वात्मभूतत्वा- | | स्वरूप एवं खात्मभूत होनेके द्विशुद्धा न तैर्ब्रह्म प्रवर्त्यते । कारण विशुद्ध हैं। उनके द्वारा ब्रह्म प्रवृत्त नहीं किया जाता; बल्कि तेपां तु तत्प्रवर्तकं ब्रह्म प्राणि जीवोंके प्रारब्ध-कर्मोकी अपेक्षासे कर्मापेक्षया । तसात्स्वातन्त्र्यं वह ब्रह्म ही उनका प्रवर्तक है। अतः कामनाओंके करनेमें ब्रह्मकी कामेषु ब्रह्मणः । अतो नानाप्त स्वतन्त्रता है । इसलिये ब्रह्म अनाप्तकामं ब्रह्म । काम नहीं है। साधनान्तरानपेक्षत्वाच्च । किं किन्हीं अन्य साधनोंकी अपेक्षा वाला न होनेसे भी कामनाओंके च यथान्येपामनात्मभूता धर्मा- विपयमें ब्रह्मकी स्वतन्त्रता है । जिस प्रकार धर्मादि कारणों की अपेक्षा दिनिमित्तापेक्षाः कामा खात्म- रखनेवाली अन्य जीवोंकी अनात्मभूत कामनाएँ अपने आत्मासे अतिरिक्त व्यतिरिक्तकार्यकरणसाधनान्त- देह और इन्द्रियरूप अन्य साधनों की अपेक्षावाली होती हैं उस प्रकार रापेक्षाच न तथा ब्रह्मणो निमि- | ब्रह्मको निमित्त आदिकी अपेक्षा
SR No.034106
Book TitleTaittiriyo Pnishad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGeeta Press
PublisherGeeta Press
Publication Year1937
Total Pages255
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy