SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दूसरा प्रकरण । ४९ भावार्थ । आत्मा करके सारा जगत् व्याप्त है, इसी में जनकजी दृष्टान्त कहते हैं___जैसे इक्षु जो गन्ना है, सो रस में अध्यस्त है, और उसी मधुर-रस करके गन्ना भी व्याप्त है, वैसे ही मेरे नित्य आनन्द-स्वरूप में यह सारा जगत् अध्यस्त है, औ मेरे नित्य आनन्द-रूप करके बाहर और भीतर से व्याप्त भी है, इस वास्ते यह विश्व भी आत्म-स्वरूप ही है ।। ६ ।। मूलम्। आत्माऽऽज्ञानाज्जगद्धाति आत्मज्ञानानभासते । रज्ज्वज्ञानादहि ति तज्ज्ञानाद्भासते न हि ॥ ७ ॥ पदच्छेदः । आत्माऽऽज्ञानात्, जगत्, भाति, आत्मज्ञानात्, न, भासते, रज्जवाज्ञानात्, अहिः, भाति, तज्ज्ञानात्, भासते, न, हि ।। शब्दार्थ । | अन्वयः। शब्दार्थ। आत्माऽऽज्ञानात् आत्मा के अज्ञान से अहिः सर्प जगत्-संसार भाति भासता है भाति-भासता है च और आत्मज्ञानात् आत्मा के ज्ञान से न भासते नहीं भासता है तज्ज्ञानात् उसके ज्ञान से __ यथा-जैसे नहि नहीं रज्ज्वज्ञानात रज्जु के अज्ञान से भासते-भासता है । अन्वयः।
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy