SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 210
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चौदहवाँ प्रकरण । २०३ पदच्छेदः । क्व, धनानि, क्व, मित्राणि, क्व, मे, विषयदस्यवः, क्व, शास्त्रम्, क्व, च, विज्ञानम्, यदा, मे, गलिता, स्पृहा ।। अन्वयः। शब्दार्थ ।। अन्वयः। शब्दार्थ । यदा-जब मित्राणि-मित्र है मे मेरी क्व-कहाँ स्पृहा-इच्छा विषयदस्यवः-विषय-रूपी चोर है गलिता-गलिता हो गई है तदातब क्व-कहाँ मे-मेरे को शास्त्रम्-शास्त्र है क्व-कहाँ च-और धनानिधन है क्व-कहाँ क्व-कहाँ विज्ञानम्-ज्ञान है भावार्थ । जनकजी कहते हैं कि विषयों की भावना से शून्य चित्तवाला मैं हूँ, मुझ पूर्णात्मदर्शी को जब विषय-भोगों की इच्छा नष्ट हो गई है, तब मेरा धन कहाँ है ? मेरे मित्र कहाँ हैं ? शास्त्र का अभ्यास कहाँ है ? और निदिध्यासनादिक कहाँ है ? मेरी तो किसी में भी आस्थाबुद्धि नहीं रही ।। २ ।। मूलम् । विज्ञाते साक्षिपुरुष परमात्मनि चेश्वरे । नैराश्ये बन्धमोक्षे च न चिन्तामुक्तये मम ॥३॥
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy