SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 132
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भावार्थ । जिस काल में चित्त न भोगों की प्राप्ति की इच्छा करता है, और न शोकों के त्याग की इच्छा करता है, अर्थात पदार्थ के पाने पर न उसको हर्ष होता है, और न प्यारे सम्बन्धियों के नष्ट या वियोग हो जाने पर शोक होता है, किन्तु एक-रस सदा ज्यों का त्यों बना रहता है, उसी काल में वह पुरुष मोक्ष को प्राप्त हो जाता है ।। २ ।। मूलम् । तदा बन्धो यदा चित्तं सक्तं कास्वपि दृष्टिषु । तदा मोक्षो यदा चित्तमसक्तं सर्वदृष्टिषु ॥ ३ ॥ पदच्छेदः । तदा, बन्धः, यदा, चित्तम्, सक्तम्, कासु, अपि, दृष्टिषु, तदा, मोक्षः, यदा, चित्तम्, असक्तम्, सर्वदृष्टिषु ॥ अन्वयः। शब्दार्थ । अन्वयः । शब्दार्थ । यदाम्जब यदा-जब चित्तम्-मन चित्तम्-मन कासु-किसी - दृष्टि में अर्थात् ( सब दृष्टियों में असर्वदृष्टिषु- र्थात् सब विषयों में से किसी भी विषय में सक्तम् लगा हुआ है असक्तम् नहीं तदान्तब बन्धः बन्ध है तदा-तब अपि और मोक्षः मुक्त है। दृष्टिषु विषय में
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy