SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 112
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Samādhitantram त्यागादाने बहिर्मूढः करोत्यध्यात्ममात्मवित् । नान्तर्बहिरुपादानं न त्यागो निष्ठितात्मनः ॥४७॥ अन्वयार्थ - (मूढः) अज्ञानी बहिरात्मा (बहिः) बाह्य पदार्थों का (त्यागादाने करोति) त्याग और ग्रहण करता है अर्थात् द्वेष के उदय से जिसे अनिष्ट समझता है उसे छोड़ देता है और राग के उदय से जिसे इष्ट समझता है उसे ग्रहण कर लेता है तथा (आत्मवित्) आत्म-स्वरूप का ज्ञाता अन्तरात्मा ( अध्यात्म) [त्यागादाने करोति] आध्यात्मिक त्याग और ग्रहण करता है - अन्तरंग राग-द्वेष को त्यागता है और सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान, सम्यक्चारित्र रूप निज भावों को ग्रहण करता है। लेकिन (निष्ठितात्मनः) शुद्ध-स्वरूप में अवस्थित जो कृतकृत्य परमात्मा है उसके (अन्तः बहिः) अन्तरंग और बहिरंग किसी भी पदार्थ का ( न त्यागः) न त्याग होता है और (न उपादानं) न ग्रहण होता है। The ignorant extroverted-soul (bahirātmā), due to his aversion or attachment towards external objects, rejects or accepts these; the knowledgeable introverted-soul (antarātmā) rejects or accepts internal dispositions, but the pure-soul (paramātmā), established in own soul-nature, neither rejects nor accepts external objects and internal dispositions. ........................ 70
SR No.034028
Book TitleSamadhi Tantram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay K Jain
PublisherVikalp Printers
Publication Year2017
Total Pages243
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy