________________
अध्याय
॥ श्रीगणेशाय नमः ॥ . स्मृतिसन्दर्भ तृतीयभाग की विषय-सूची ____ याज्ञवल्क्य स्मृति के प्रधान विषय प्रधानविषय
पृष्ठाङ्क याज्ञवल्क्य स्मृति में तीन अभ्याय हैं। प्रथमाध्याय में संस्कार आश्रम, ग्रह शान्ति आदि, द्वितीयाध्याय में राजधर्म, प्रतधम, राजसभा, वादिप्रतिवादि का निर्णय, व्यवहार के भेद, गृहस धर्म दण्डनीति, दायभाग आदि, तृतीयाध्याय में सूतक, अशौच, पाप, पापों का प्रायश्चित्त, वानप्रस्थ और संन्यास के धर्मों का वर्णन है। अथाचाराध्यायः-उपोद्घात प्रकरण वर्णनम् १२३५ उस देश का वर्णन जहाँ वर्णाश्रम धर्म का विधान है (१-२)। धर्म का लक्षण, धर्मशाल प्रणेता मनु • आदि बीस धर्मशाला प्रणेताओं के नाम और धर्म .
की परिभाषा (३-६)।