________________
अध्याय
[ ५४ ] प्रधानविषय
पृष्ठाङ्क ५४ यः पापात्मा येन सह युज्यते तत्प्रायश्चित्त । वर्णनम्
४८६ जो जिस पापी के साथ रहता है उसे भी वही प्रायश्चित्त
बतलाया है। ५५ रहस्य प्रायश्चित्त विधान वर्णनम्- ४६२
रहस्य पापों का प्रायश्चित्त, प्रणव का जप, हविष्यांग और
प्राणायामादि बतलाया है। ५६ वेदोद्धृतपवित्र मन्त्र वर्णनम्- ४६४
इसमें जप, होम, अघमर्षण, नारायणी सूक्त और पुरुषसूक्त
इत्यादि का महात्म्य बतलाया गया है। ५७ अभोज्याप्रतिग्राह्ययोस्त्याज्य वर्णनम्- ४६४
इस में त्याज्य मनुष्यों का निर्देश, त्याज्य पुरुषों से दान लेने
से ब्राह्मणों का तेज नष्ट हो जाता है। ५८ गृहस्थाश्रमिणस्त्रिविधोऽर्थोपार्जन वर्णनम्- ४६५
इसमें गृहस्थी के तीन प्रकार के अर्थ बतलाये हैं। शुल्क . सबल और असित, जो अपनी वृत्ति से धनोपार्जन करते हैं
उन्हें शुल्क, दूसरों को ठगकर अपना व्यापार करते हैं उन्हें