SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 529
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समय नष्ट नहीं होगा । समय का सदुपयोग होगा । समय तो वैसे ही नष्ट हो रहा है । जाप की संख्या बढ़ने पर उसकी शक्ति भी बढ़ती है, अपनी चेतना-शक्ति बढ़ती है, आन्तर ऊर्जा बढ़ती है। कलिकाल सर्वज्ञ,समर्थ साहित्यकारश्री हेमचन्द्रसूरिजी ने उनकी माता साध्वी पाहिनी के अन्त समय में एक करोड़ नवकार के जाप का पुन्यदान दिया था । उनको समय मिल जाये, परन्तु आपको समय नहीं मिलता । दादा की निश्रा में एकत्रित हुए हैं तो इतना अवश्य करें । सभी महात्मा इतना जाप करें तो अभ्यन्तर बल कितना. बढ़ जाये ? * समस्त आगम, वेद, पुराण, त्रिपिटक आदि समस्त शास्त्रों का सार एक 'ज्ञानसार' में समाविष्ट है । अधिक न हो सके तो एक 'ज्ञानसार' का अध्ययन तो कर ही लें - सूत्र, अर्थ एवं तदुभय से । दूसरों को पढ़ाने के लिए अथवा दूसरों को प्रभावित करने के लिए प्राप्त किया हुआ ज्ञान आत्म-कल्याणकर नहीं बन सकता । ___ "भिन्नोद्देशेन विहितं कर्म कर्मक्षयाऽक्षमम् ॥" - ज्ञानसार उद्देश्य भिन्न होगा तो फल भी भिन्न मिलेगा । * 'ज्ञानसार' में ज्ञान के लिए तीन अष्टक हैं । आज कितने ही महात्मा ऐसे हैं जो अध्यनय में अत्यन्त ही आलसी हैं । अन्य समस्त प्रवृत्तिया वें इतने रस से करते हैं कि सब भूल जाते हैं, परन्तु पढ़ते समय ही 'समय नहीं' का बहाना बनाते हैं । "समय नहीं मिलता" यह बहाना भी सचमुच तो ज्ञान की अरुचि बताता है । रूचि हो तो चाहे जैसे करके भी मनुष्य समय निकालता है। क्या आप भोजन के लिए समय नहीं निकालते ? * आप १० माला गिनें तो 'नमो' कितनी बार आता है ? छः हजार बार आता है। देववन्दन में 'नमुत्थुणं' छ: बार आता है । एक 'नमुत्थुणं' में दो बार 'नमो' आता है । एक 'नमो' (कहे कलापूर्णसूरि - २00mmmmmsssswwwww ५०९)
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy