SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 270
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चारित्र को पुष्ट बनाने वाले दर्शन-ज्ञान हैं, यह लगता रहे तो किसी विहित अनुष्ठान में हम प्रमाद नहीं कर सकते ।। दूसरे के गुणों की प्रशंसा करना, प्रभु-भक्ति करना आदि दर्शनाचार हैं, अध्ययन करना आदि ज्ञानाचार है, समिति-गुप्ति आदि चारित्राचार हैं । * . हमारे समस्त अनुष्ठानों का समावेश दर्शन, ज्ञान एवं चारित्र में हो जाता है । दर्शन, ज्ञान एवं चारित्र में जिसका समावेश नहीं है वह साधु का आचार नहीं है, यह भी कहा जा सकता है । * अन्य धर्मावलम्बियों में विद्यमान गुणों की भी अनुमोदना करनी होती है तो साधुओं के गुणों की अनुमोदना करने के सम्बन्ध में कहना ही क्या ? यदि हम अपनी आंखो के समक्ष विद्यमान गुणी व्यक्ति की अनुमोदना न करें तो अतिचार लगता है। अतिचार में क्या बोलते हैं ? "संघमांहि गुणवंततणी अनुपबृंहणा कीधी ।" भगवान जैसे भगवान भी सुलसा, आनंद, कामदेव जैसे की प्रशंसा करते है तो हमें नहि करना चाहिये ? पौषध पारते समय क्या बोलते हैं ? "जास पसंसइ भयवं दढवयत्तं महावीरो ।" अनुमोदना मन, वचन, काया से हो सकती है । उपबृंहणा वचन से हो सकती है। यदि आप संघ में दिखाई देने वाले गुणी को धन्यवाद नहीं देते तो आप दोषी बनते हैं । यह विहित अनुष्ठान है । विहित अर्थात् भगवान द्वारा कथित । जिस अनुष्ठान को करते समय भगवान का स्मरण रहे, वह अनुष्ठान भी महान बन जाता है। भगवान के साथ जुड़ाव हो तो वह अनुष्ठान कमजोर कैसे होगा ? __कैसा अनुष्ठान ? कैसे सूत्र ? मेरे भगवान ने बताये हैं । __ ऐसे गद्गद् भाव से किये गये अनुष्ठान केवलज्ञान भी प्रदान कर सकते हैं। चाहे कचरा निकालने का अनुष्ठान हो या 'इरियावहियं' करने का अनुष्ठान हो । अइमुत्ताने इसी 'इरियावहियं' से केवलज्ञान प्राप्त किया था । (२५०6omooooooooooooo0 कहे कलापूर्णसूरि - २)
SR No.032618
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 02 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy