SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्लो. : 3 बिना विशेष का सामान्य गधे के सींग की तरह असत् है, और बिना सामान्य के विशेष भी गधे की सींग की तरह असत् है, अतः सामान्य- विशेष - धर्म से युक्त ही वस्तुत्व - गुण है, तभी अर्थ - क्रिया- कारित्व घटित होता है, यानी कार्य करने की स्थिति बनती है। स्वरूप-संबोधन-परिशीलन द्रव्यत्व गुण - जिस शक्ति के निमित्त से द्रव्य में सदा उत्पाद - व्यय होता रहता है, उसे द्रव्यत्व - गुण कहते हैं । आचार्य उमास्वामी महाराज ने उक्त विषय को स्पष्ट किया है सद्द्रव्यलक्षणम् ।। उत्पाद-व्यय-ध्रौव्य-युक्तं सत् ।। -तत्त्वार्थसूत्र, 5/29 / 45 - तत्त्वार्थसूत्र, 5/30 द्रव्य का लक्षण सत् है, जो उत्पाद, व्यय और ध्रौव्य इन तीनों से युक्त है । द्रव्यस्य भावो द्रव्यत्वम् । - आलापपद्धति, सूत्र 96 द्रव्य के भाव को द्रव्यत्व गुण कहते हैं । द्रव्य अपने-अपने गुण-पर्याय में परिणमन करता है। प्रमेयत्वगुण - जिस शक्ति के निमित्त से द्रव्य किसी न किसी के ज्ञान का विषय होता है, उसे प्रमेयत्व गुण कहते हैं । प्रमेयस्य भावः प्रमेयत्वं प्रमाणेन स्व-पर-स्वरूपं परिच्छेद्यं प्रमेयम् । । - आलापपद्धति, सूत्र 98 प्रमेय के भाव को प्रमेयत्व कहते हैं । प्रमेय का अर्थ होता है- प्रमाण के द्वारा ज्ञेय होना । इसी गुण के कारण द्रव्य किसी न किसी के ज्ञान का विषय होता है। अगुरुलघुत्व-गुण अगुरुलघोर्भावोऽगुरुलघुत्वम्, सूक्ष्मा अवाग्गोचराः । प्रतिक्षणं वर्तमाना आगमप्रामाण्यादभ्युपगम्या अगुरुलघुगुणाः । । - आलापपद्धति, 99 अगुरुलघु के भाव को अगुरुलघुत्व गुण कहते हैं, आगम में प्रत्येक द्रव्य में अगुरुलघुनामक गुण माने गये हैं। ये अगुरुलघु-नामक गुण सूक्ष्म हैं, वचन के अगोचर हैं,
SR No.032433
Book TitleSwarup Sambodhan Parishilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVishuddhasagar Acharya and Others
PublisherMahavir Digambar Jain Parmarthik Samstha
Publication Year2009
Total Pages324
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy