SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 486
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चौतीसवां शतक पहला एकेन्द्रिय- शतक पहला उद्देश एकेन्द्रिय-जीवों के विग्रह-गति का पद १. भन्ते ! एकेन्द्रिय-जीव कितने प्रकार के प्रज्ञप्त हैं ? गौतम! एकेन्द्रिय-जीव पांच प्रकार के प्रज्ञप्त हैं, जैसे- पृथ्वीकायिक यावत् वनस्पतिकायिक। इसी प्रकार पृथ्वीकायिक के ये चार भेद वक्तव्य हैं यावत् वनस्पतिकायिक । २. भन्ते ! अपर्याप्त-सूक्ष्म - पृथ्वीकायिक- जीव इस रत्नप्रभा - पृथ्वी में पूर्व (दिशा) के चरमान्त में ( मारणान्तिक) - समुद्घात से समवहत होता है, समवहत होकर जो भव्य (अपर्याप्त- सूक्ष्म- पृथ्वीकायिक- जीव के रूप में उपपन्न होने की योग्यता प्राप्त ) इस रत्नप्रभा - पृथ्वी में पश्चिम दिशा के चरमान्त में अपर्याप्त सूक्ष्म - पृथ्वीकायिक- जीव के रूप में उपपन्न होने योग्य है, भन्ते ! वह कितने समय वाली विग्रह - गति ( अन्तराल - गति) के द्वारा उपपन्न होता है ? गौतम ! वह जीव एक समय वाली अथवा दो समय वाली अथवा तीन समय वाली विग्रह-गति (अन्तराल-गति) के द्वारा उपपन्न होता है । ३. भन्ते! यह किस अपेक्षा से कहा जा रहा है वह जीव एक समय वाली अथवा दो समय वाली अथवा यावत् उपपन्न होता है तक ? गौतम ! मैंने इस प्रकार सात श्रेणियां प्रज्ञप्त की हैं, जैसे- १. ऋजुआयता - जो सीधी और लम्बी हो । २. एकतोवक्रा - जो एक दिशा में वक्र हो । ३. द्वितोवक्रा - जो दोनों ओर वक्र हो । ४. एकतः खहा- जो एक दिशा में अंकुश की तरह मुड़ी हुई हो; जिसके एक ओर त्रसनाडी का आकाश हो । ५. द्वितः खहा- जो दोनों ओर अंकुश की तरह मुडी हुई हो, जिसके दोनों ओर त्रसनाड़ी का आकाश हो । ६. चक्रवाला - जो वलय की आकृति वाली । ७. अर्द्ध-चक्रवाला - जो अर्द्धवलय की आकृति वाली हो । ऋजुआयता-श्रेणी के द्वारा उपपन्न होता हुआ वह जीव एक समय वाली विग्रह - गति ( अन्तराल गति) के द्वारा उपपन्न होता है। एकतोवक्रा श्रेणी के द्वारा उपपन्न होता हुआ वह जीव दो समय वाली विग्रह-गति (अन्तराल-गति) द्वारा उपपन्न होता है । द्वितोवक्रा - श्रेणी के द्वारा उपपन्न होता हुआ वह जीव तीन समय वाली विग्रह - गति ( अन्तराल - गति) के द्वारा उपपन्न होता है । गौतम ! यह इस अपेक्षा से कहा जा रहा है । यावत् उपपन्न होता है । ९०४
SR No.032417
Book TitleBhagwati Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages590
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy