SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 420
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श. २५ : उ. ६ : सू. ४३८-४४७ गौतम ! एक भी समुद्घात नहीं होता । .? पृच्छा (भ. २५/४३५)। ४३९. स्नातक गौतम ! एक केवलि - समुद्घात प्रज्ञप्त है। क्षेत्र - पद ४४०. भन्ते ! क्या पुलाक-निर्ग्रन्थ लोक के संख्यातवें भाग में होता है ? असंख्यातवें भाग में होता है ? संख्यात भागों में होता है ? असंख्यात भागों में होता है ? सर्वलोक में होता है ? गौतम ! लोक के संख्यातवें भाग में नहीं होता, असंख्यातवें भाग में होता है, संख्यात भागों में नहीं होता, असंख्यात भागों में नहीं होता, सर्व - लोक में नहीं होता। इसी प्रकार यावत् निर्ग्रन्थ की वक्तव्यता । ४४१. स्नातक .? पृच्छा (भ. २५/४४०)। गौतम ! लोक के संख्यातवें भाग में नहीं होता, असंख्यातवें भाग में होता है, संख्यात भागों में नहीं होता, असंख्यात भागों में होता है, सर्व लोक में भी होता है । स्पर्शना-पद भगवती सूत्र ४४२. भन्ते ! क्या पुलाक लोक के संख्यातवें भाग का स्पर्श करता है ? असंख्यातवें भाग का स्पर्श करता है ? इस प्रकार अवगाहन की भांति स्पर्शना भणितव्य है यावत् स्नातक की वक्तव्यता । भाव-पद ४४३. भन्ते ! पुलाक किस भाव में होता है ? गौतम! क्षायोपशमिक-भाव में होता है। इसी प्रकार यावत् कषाय-कुशील की वक्तव्यता । ४४४. निर्ग्रन्थ के विषय में पृच्छा (भ. २५/४४३) । गौतम ! औपशमिक-भाव में होता है अथवा क्षायिक भाव में होता है। .? पृच्छा (भ. २५/४४३)। ४४५. स्नातक गौतम ! क्षायिक भाव में होता है। परिमाण - पद ४४६. भन्ते ! पुलाक एक समय में कितने होते हैं ? गौतम ! प्रतिपद्यमान की अपेक्षा स्यात् होते हैं, स्यात् नहीं होते । यदि होते हैं तो जघन्यतः एक अथवा दो अथवा तीन, उत्कृष्टतः पृथक्त्व - सौ ( दो सौ से नौ सौ तक) होते हैं । पुलाक पूर्व प्रतिपन्नक पर्याय की अपेक्षा स्यात् होते हैं, स्यात् नहीं होते । यदि होते हैं तो जघन्यतः एक अथवा दो अथवा तीन, उत्कृष्टतः पृथक्त्व - हजार ( दो हजार से नौ हजार तक) होते हैं। ४४७. भन्ते ! बकुश एक समय कितने होते हैं ? गौतम ! प्रतिपद्यमान की अपेक्षा स्यात् होते हैं, स्यात् नहीं होते । यदि होते हैं तो जघन्यतः ८३८
SR No.032417
Book TitleBhagwati Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages590
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy