SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 193
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती सूत्र श. १६ : उ. ९-११ : सू. १२१-१२८ उस रुचकेन्द्र उत्पात पर्वत के उत्तर से छह सौ करोड़ उसी प्रकार यावत् चालीस हजार योजन अवगाहन करने पर वैरोचनेन्द्र वैरोचनराज की बलिचंचा नामक राजधानी प्रज्ञप्त है- एक लाख योजन प्रमाण, उसी प्रकार यावत् बलिपीठ का उपपात यावत् सर्व आत्मरक्षक देव निरवशेष वक्तव्य हैं, इतना विशेष है - स्थिति सागरोपम से कुछ अधिक प्रज्ञप्त है। शेष पूर्ववत् यावत् (भ. २ / ११८-१२१) वैरोचनेन्द्र बलि, वैरोचनेन्द्र बलि । १२२. भंते! वह ऐसा ही है। भंते! वह ऐसा ही है । यावत् विहरण करने लगे । दसवां उद्देशक अवधि-पद १२३. भंते! अवधि कितने प्रकार का प्रज्ञप्त है ? गौतम ! अवधि दो प्रकार का प्रज्ञप्त है । अवधि-पद (पण्णवणा, पद ३३) निरवशेष वक्तव्य है । १२४. भंते! वह ऐसा ही है। भंते! वह ऐसा ही है । यावत् विहरण करने लगे । ग्यारहवां उद्देशक द्वीपकुमार-आदि-पद १२५. भंते! क्या सब द्वीपकुमार समान आहार वाले हैं? समान उच्छ्वास - निःश्वास वाले हैं ? यह अर्थ संगत नहीं है । इस प्रकार जैसे प्रथम शतक के द्वितीय उद्देशक ( भगवइ १ / ७४-७५) में द्वीपकुमारों की वक्तव्यता, उसी प्रकार यावत् समान आयुष्य और समान उच्छ्वास - निःश्वास वाले नहीं हैं । १२६. भंते! द्वीपकुमारों में कितनी लेश्याएं प्रज्ञप्त हैं ? गौतम ! चार लेश्याएं प्रज्ञप्त हैं, जैसे - कृष्ण - लेश्या, नील- लेश्या, कापोत- लेश्या, तेजो- लेश्या । १२७. भंते! कृष्ण-लेश्या वाले यावत् तेजोलेश्या वाले इन द्वीपकुमारों में कौन किससे अल्प, बहुत, तुल्य अथवा विशेषाधिक हैं ? गौतम ! तेजोलेश्या वाले द्वीपकुमार सबसे अल्प हैं । कापोत-लेश्या वाले उनसे असंख्येय- गुण हैं । नील- लेश्या वाले उनसे विशेषाधिक हैं । कृष्ण-लेश्या वाले उनसे विशेषाधिक हैं। १२८. भंते! कृष्ण-लेश्या वाले यावत् तेजो- लेश्या वाले इन द्वीपकुमारों में कौन किससे अल्पर्द्धिक अथवा महर्द्धिक हैं ? गौतम ! नील-लेश्या वाले कृष्ण-लेश्या वालों से महर्द्धिक हैं यावत् तेजो-लेश्या वाले सबसे महर्द्धिक हैं । ६११
SR No.032417
Book TitleBhagwati Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages590
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy