SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 293
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दोहा १. नमी - विनमी को विदा कर भरतजी पौषधशाला से निकलकर स्नानगृह में स्नान कर भोजनघर में आए। २. भोजन - मंडप में असन आदि चारों प्रकार के आहार कर वहां से निकल उपस्थान शाला में आए। ३. श्रेणि- प्रश्रेणि को बुलाकर कहा- मैंने नमी - विनमी को जीत लिया, इसका महोत्सव करो । ४. श्रेणि- प्रश्रेणि ने उनके वचन को समादृत कर स्थान-स्थान पर महोत्सव किए । भरतजी श्रीरानी के साथ अभिराम सुखों को भोग रहे हैं। ढाळ : ४६ १. श्रीदेवी एवं भरतजी दोनों आपस में ऐसे हिलमिल गए जैसे दूध में पताशा घुल जाता है। पुण्योदय से भरतजी को पुण्यवती रानी प्राप्त हुई । २. भरतजी भारी पुण्यवान हैं। श्रीदेवी रानी का पुण्य भी अतुल्य है । ३. भरतजी के चौसठ हजार रानिया हैं, पर श्रीदेवी अद्वितीय है । ४. उन्होंने पूर्व भव में भारी तप किया था । उससे ऐसी पत्नी प्राप्त हुई । ५. श्रीदेवी ने भी अपार पुण्यों का अर्जन किया था, जिससे भरतजी जैसे पति प्राप्त हुए ।
SR No.032414
Book TitleAcharya Bhikshu Aakhyan Sahitya 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Ganadhipati, Mahapragya Acharya, Mahashraman Acharya, Sukhlal Muni, Kirtikumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2011
Total Pages464
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy