________________
इन्द्रिय-विजय का फल (२) भंते! चक्षु-इन्द्रिय का निग्रह करने से जीव क्या प्राप्त करता है?
चक्षु-इन्द्रिय के निग्रह से जीव मनोज्ञ और अमनोज्ञ रूपों में होने वाले राग और द्वेष का निग्रह करता है। वह रूप सबंधी राग-द्वेष के निमित्त से होने वाला पूर्व-बंधन नहीं करता और पूर्व-बद्ध तन्निमित्तक कर्म को क्षीण करता है।
चक्खिदियनिग्गहेणं भंते! जीवे किं जणयइ?
चक्खिदियनिग्गहेणं मणुण्णामणुण्णेसु रूवेसु रागदोसनिग्गहं जणयइ, तप्पचइयं कम्मं न बंधइ, पुव्वबद्धं च निज्जरेइ।
___ उत्तरज्झयणाणि २६.६४
५ नवम्बर २००६
SAMBODOODLADOOGOG4334OOOOOOOOOOOOOOD