________________
इन्द्रिय चेतना : विषय और विकार (१४)
जो स्पर्श में अतृप्त होता है और उसके परिग्रहण में आसक्त-उपसक्त होता है, उसे संतुष्टि नहीं मिलती। वह असंतुष्टि के दोष से दुःखी और लोभ-ग्रस्त होकर दूसरे की स्पर्शवान् वस्तुएं चुरा लेता है। __ वह तृष्णा से पराजित होकर चोरी करता है और स्पर्शपरिग्रहण में अतृप्त होता है। अतृप्ति-दोष के कारण उसके माया-मृषा की वृद्धि होती है। माया-मृषा का प्रयोग करने पर भी वह दुःख से मुक्त नहीं होता। फासे अतित्ते य परिग्गहे य, सत्तोवसत्तो न उवेई तुहिँ । अतुट्टिदोसेण दुही परस्स, लोभाविले आययई अदत्तं। तण्हाभिभूयस्स अदत्तहारिणो, फासे अतित्तस्स परिग्गहे य। मायामुसं वड्डइ लोभदोसा, तत्थावि दुक्खा न विमुचई से।
उत्तरज्झयणाणि ३२.८१,८२
३० अक्टूबर २००६
..............................-3२६
२७.
२.......................२