________________
क्या मुनि के आर्तध्यान होता है ? मुनि के आर्तध्यान होता है या नहीं, इस प्रश्न का उत्तर सापेक्ष दृष्टि से दिया गया है। जो मुनि राग, द्वेष और मोह का वशवर्ती है, उसके आर्तध्यान होता है। ____ जो मुनि मध्यस्थ है-राग-द्वेष का वशवर्ती नहीं है, रोग को अपने कर्म का परिणाम मानता है, जो वस्तु स्वभाव का चिंतन करता है और जो लोगों को समभाव से सहन करता है, उसके आर्तध्यान नहीं होता।
मज्झत्थस्स उ मुणिणो सकम्मपरिणामजणियमेयंति। वत्थुस्सभावचिंतणपरस्स समं सहतस्स।
झाणज्झयणं ११
३०० गत
३० अगस्त २००६
SADGADGADGAMLOGGEMEMOGR२६LOCAMEG..DGAOCOGADGAROO