________________
सत्य अणुव्रत सत्य अणुव्रत-मृषावाद का स्थूल प्रत्याख्यान। इस अणुव्रत को स्वीकार करने वाला गृहस्थ यावज्जीवन असत्य भाषण मनसा, वाचा, कर्मणा न करता, न करवाता। ___ वह वैवाहिक संबंध, पशु-विक्रय, भूमि-विक्रय, धरोहर
और साक्षी जैसे व्यवहारों में असत्य नहीं बोलता, न दूसरों से बुलवाता, मन से, वचन से, काया से।
वह इस सत्य अणुव्रत की सुरक्षा के लिए किसी पर दोषारोपण, षड्यंत्र का आरोप, मर्म का प्रकाशन, गलत पथदर्शन और कूटलेख जैसे छलनापूर्ण व्यवहारों से बचता है।
१० अप्रैल २००६
---२८.......१२३) BABABA... DRBP.BLE,