SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 19
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वाक्यरचना बोध अ+इ मिलकर ए बनता है। आ+ इ मिलकर ए बनता है। अ+ ए मिलकर ऐ बनता है। आए मिलकर ऐ बनता है। अ+उ मिलकर ओ बनता है। आ+-उ मिलकर ओ बनता है। (देखें पृष्ठ ३ नियम २) स्वरों के ३ भेद हैं-ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत । ह्रस्व की १ मात्रा, दीर्घ की २ मात्रा और प्लुत की ३ मात्रा होती है। प्लुत के आगे ३ लिखकर उसका संकेत करते हैं। जैसे आ ३ । यहां आ दीर्घ नहीं, प्लुत है। ____ जाति के अनुसार स्वरों के दो भेद हैं-सवर्ण और असवर्ण अर्थात् सजातीय और विजातीय । . सवर्ण-जिन वर्णों का स्थान और आभ्यन्तरप्रयत्न एक होता है, उन्हें सवर्ण कहते हैं । अ, आ परस्पर सवर्ण हैं । इसी प्रकार इ, ई तथा उ, ऊ सवर्ण हैं। असवर्ण-जिन वर्णों का स्थान और आभ्यन्तरप्रयत्न समान नहीं होता उन्हें असवर्ण कहते हैं । अ और इ, अ और उ असवर्ण हैं । उच्चारण के अनुसार स्वरों के दो भेद और हैं-सानुनासिक और निरनुनासिक। सानुनासिक-जिन वर्णों का उच्चारण मुख और नासिका के संयोग से होता है, उन्हें सानुनासिक कहते हैं। - जैसे--अं, आं, ईं आदि । ङ, ञ, ण, न, म अनुनासिक ही होते हैं । निरनुनासिक-जिन वर्णों का उच्चारण नाक की सहायता के बिना होता है, उन्हें निरनुनासिक कहते हैं । जैसे-अ, आ, इ आदि । ___ यदि मुंह से पूरा-पूरा श्वास निकाला जाये तो शुद्ध निरनुनासिक ध्वनि निकलती है। किन्तु यदि श्वास का कुछ भी अंश नाक द्वारा निकाला जाये तो अनुनासिक ध्वनि निकलती है । अनुनासिक स्वर का चिह्न चन्द्र-बिंदु (-) है। स्वरजन्य अक्षर-स्वरों से बने हुए अक्षर को स्वरजन्य अक्षर कहते हैं। जैसे इ अथवा ई स्वर अ के साथ मिलकर य बनता है । उ अथवा ऊ स्वर अ के साथ मिलकर व बनता है। ऋ अथवा ऋ स्वर अ के साथ मिलकर र बनता है । ल अथवा ल स्वर अ के साथ मिलकर ल बनता है । (देखें पृष्ठ ३ नियम ३)
SR No.032395
Book TitleVakya Rachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Shreechand Muni, Vimal Kuni
PublisherJain Vishva Bharti
Publication Year1990
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy