SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 20 लोए ण को वि सुह-संति- जुदो तिथ अस्सि सव्वे असंत-भयकंत जमेण णिच्चं । संसार-सार-समलं किद-कूर वाणी लच्छी सिरीइ अणुवद्ध-गुणादु हीणा ॥20 ॥ इस संसार में कहीं भी सुख - शान्ति नहीं, सभी अशान्त एवं यम से आक्रान्त भी असार संसार में अति अलंकृत देही क्रूर प्राणी लक्ष्मी श्री ( धन-वैभव ) में जकड़े गुणों से हीन हैं। 21 ओमस्स माणसि हिए खण खण्ण- सद्दा अक्कूर कुक्कड रवा सवणेसु गुंजे । बोहं च भासदि इमो गिह- गच्छणत्थं सोम्मो इमो विसरलो ण हु बाहगो वि ॥21॥ ओम की मानसिकता में क्षण क्षण में वे ही शब्द थे । अक्रूर एवं कुक्कुट के शब्द कानों में गूंज रहे थे । यह बोधराज जी से कहता गृह जाने के लिए। वे सहज, सौम्य सरल थे तभी तो उसमें बाधक नहीं बनते हैं। 22 सीलादु भूसिद-गुणादु जुदा हु विज्जा धणं कुणेदि इध जम्म जसं पदेज्जा । णारी ण वि जगदे बहुमण्ण-माणा बोहाइराज - बुहचिट्ठिद-सेट्ठि-विज्जा ॥22॥ बोधराज की सचमुच (वास्तव में) बुद्धिशाली हैं वे व्यवसायी श्रेष्ठी विद्या युक्त (समझदार हैं । सो ठीक है शील एवं गुण से भूषित विद्या इस लोक में जन्म यश को देती है, यह धन्य करती है । नर-नारियों के लिए इसी से जगत में बहुमान प्राप्त होता है । 23 सेयक्करी णय - णयंत पमाणि - गीदी सारस्सदी किरिय सील सुकज्जलेही । सा कामधेणु उवयारिगुणेहि पुण्णा सोक्खे दुहे परम-अत्थकरी हु विज्जा ॥ 23 ॥ विद्या सुख दुःख में परम प्रयोजन वाली है । यह श्रेयस्करी नय (निर्णय) की 70 :: सम्मदि सम्भवो
SR No.032392
Book TitleSammadi Sambhavo
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUdaychandra Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2018
Total Pages280
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy