SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 927
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचम खण्ड: परिशिष्ट ८५७ चिकित्सकों की सेवाओं कारण विशिष्ट स्थान रखता है । इसमें वातानुकूलित आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित आपरेशन थियेटर, आई.सी.यू., ७५ शय्याओं से युक्त मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, गाइनी वार्ड, एक्सरे, ई. सी. जी, निदान केन्द्र, सोनोग्राफी, गेस्ट्रोएण्टोलाजी आदि सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्तियों के उपचार, औषधि, आपरेशन, प्रसव आदि की निःशुल्क व्यवस्था है। अशक्त एवं असहाय रोगियों को दवा-बैंक से निःशुल्क दवा वितरित की जाती है । जयपुर में अमर जैन रिलीफ सोसायटी मानव-समाज में सेवा का बहुत बड़ा कार्य कर रही है तथा निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है I श्री वर्द्धमान जैन रिलीफ सोसायटी, घोडों का चौक, जोधपुर • रत्नवंश परम्परा के महापुरुषों की साधना जन-मानस पर अनूठी छाप छोड़ती रही है । मनसा वचसा - कर्मणा साधना की एकरूपता इस परम्परा की विशिष्ट विशेषता है। परम्परा के अनेक महापुरुषों ने अपने जीवन की अन्तिम | वेला में सुदीर्घ संथारों के माध्यम से समाधिमरण प्राप्त कर मरण-वरण का आदर्श जैन-जैनेतर समाज के समक्ष | जीवन्त किया है। साधक शिरोमणि परम पूज्य आचार्य भगवन्त पूज्य श्री हस्तीमलजी म.सा. के भजनान्दी सुशिष्य श्री | माणकमुनि जी म.सा. ने घोडों का चौक स्थानक, जोधपुर में वर्ष १९७६ में ३५ दिनों का सुदीर्घ संथारा किया, जिसकी स्मृति आज भी भक्तों के हृदय में अक्षुण्ण है। 'नर नारायण बन जायेगा' के इस साधक की साधना की पावन स्मृति स्वरूप श्री वर्द्धमान जैन रिलीफ सोसाइटी की स्थापना हुई। सोसाइटी द्वारा घोड़ों का चौक, जोधपुर में वर्द्धमान अस्पताल का नियमित संचालन किया जा रहा है। यह सोसाइटी एक स्वयंसेवी पंजीकृत संस्था है । विगत २६ वर्षों से रोग पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्न | वर्धमान अस्पताल अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल में सामान्य चिकित्सक है। (फिजिशियन), सर्जन, वात रोग विशेषज्ञ, स्त्री-रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, रोग निदान विशेषज्ञों की सेवा प्राप्त | प्रातः एवं सांयकालीन आउट डोर के साथ ही आपातकालीन सेवा एवं रात्रिकालीन सेवा भी उपलब्ध है। अस्पताल | के पास अपना वातानुकूलित शल्यचिकित्साकक्ष एवं रोगनिदान के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। जन सामान्य के साथ-साथ प्राथमिकता से भावनापूर्वक निर्दोष चिकित्सा सेवा श्रमण- श्रमणियों को उपलब्ध कराना यहाँ के कार्यरत चिकित्सक व कर्मचारीगण अपना सौभाग्य समझते हैं। रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष | सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री श्रीकृष्णमल जी लोढा, उपाध्यक्ष श्री पूरणराजजी अब्बाणी, मन्त्री श्री धनपतजी सेठिया एवं कोषाध्यक्ष श्री नरपतराजजी चौपड़ा हैं । इस चिकित्सालय में प्रतिवर्ष लगभग ४० हजार रोगियों का पंजीकरण होता है । · श्री महावीर जैन हॉस्पिटल, जलगाँव मानव सेवा के उद्देश्य से आचार्य श्री के सन् १९८२ के चातुर्मास में श्री कुशल जैन सेवा समिति के अन्तर्गत महावीर जैन हॉस्पिटल शुरु किया गया, जो आज अपनी चार शाखाओं के माध्यम से केवल एक रुपये शुल्क पर रोगियों को सभी दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है। इस समय चारों शाखाओं में प्रतिदिन २५० रोगी स्वास्थ्य
SR No.032385
Book TitleNamo Purisavaragandh Hatthinam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharmchand Jain and Others
PublisherAkhil Bharatiya Jain Ratna Hiteshi Shravak Sangh
Publication Year2003
Total Pages960
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy