SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 861
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चतुर्थ खण्ड : कृतित्व खण्ड ॥२ ॥ जातियां करती तरक्की, देश में सब देख लो । धर्म बन्धु मुहब्बत, का सबक अब सीख लो ॥१ ॥ आपका कोई भी भाई हो नहीं भूखा कहीं । मूर्खता को भी निशां जग से मिटाना सीख लो है इसी में आपकी इज्जत व इसमें शान है । कौमी खिदमत के बहादुर अब तो होना सीख लो ॥३ ॥ देव गुरु और धर्म की सेवा तन अर्पण करो । है भला इसमें ही अब दिल को जमाना सीख लो ॥४॥ खर्चते धन रंग से उत्सव दिखाने के लिये । पर दुख भंजन के लिए कुछ भी तो देना सीख लो ॥५ ॥ भूख से पीड़ित हजारों बंधु छोड़े धर्म को । धर्म में भी शर्म आती दुःख छुड़ाना सीख लो ॥६॥ दर्द होता देख के 'गजमुनि' पराये हाल 1 पर न जो उफ भी करें उनको जगाना सीख लो ॥७॥ (५४) षट् कर्म की साधना (तर्ज धनधर्मनाथ धर्मावतार सुन मेरी....) पाया २, कहे मुनीश्वर सुनो बाई अरु भाई षट् कर्माराधन की करो कमाई ॥टेर ॥ अमूल्य नर भव पुण्य योग से सफल करो, मत फंसो जगत की माया । नश्वर है सब ठाठ एक दिन जाना २ ऐसा कर लो कार्य न हो शास्त्र वचन को देव गुरु अरु धर्म-तत्त्व त्रय जानोर, पछताना ॥ धार, जो प्रभुताई ॥१ ॥ षट् यही पहिचानो । सब शास्त्रों का सार शक्ति सहित तीनों को जो आराधेर, श्रेणिक नृप सम तीर्थंकर पद साधे ॥ प्रथम कर्म (कर्तव्य) देव भक्ति मन भाई ॥२ ॥ षट् ७९३
SR No.032385
Book TitleNamo Purisavaragandh Hatthinam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharmchand Jain and Others
PublisherAkhil Bharatiya Jain Ratna Hiteshi Shravak Sangh
Publication Year2003
Total Pages960
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy