SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 281
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भाषाएँ तथा बोलियाँ मट्ठ यजुस्वामि, विदग्ध-पंडित विद्यावंतो ग्वाथी पढति, एतेन सा परिणतव्या( १५२.१४) । तब दूसरे ने कहा- अरे, वह पाद कैसा है, जो कुवलयमाला ने लटका रहा है- अरे केरिसो सो पायओ जो तीए लंबिश्रो (१५२.१५) । तब दूसरे ने कहा- राजांगण में मैंने पढ़ा था, किन्तु मूल गया हूँ। वैसे सभी उसे पढ़ते हैं - राजांगणे मइ पढिउ प्रासि, सो से विस्मृतु सव्वलोकु पढति-ति(१५२.१५) ।' २६१ छात्रों की इस बातचीत को सुनकर की असम्बद्ध बातचीत मात्र प्रलाप है । कुवलयमाला ने राजांगण में अपूर्ण श्लोक चलना चाहिए (१५२.१८) । कुमार ने केवल सोचा - इन अनाथ छात्रों इतना ज्ञात होता है कि (पाद) लटका रहा है । अतः वहीं १. छात्रों की बातचीत का हिन्दी भावानुवाद, डा० जगदीशचन्द्र जैन ने अपने ग्रन्थ 'प्राकृत साहित्य का इतिहास में भी किया है । २. अहो, अगाह - वट्टियाणं असंबद्ध - पलावत्तणं चट्टानं ति-१५२.१७.
SR No.032282
Book TitleKuvalaymala Kaha Ka Sanskritik Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrem Suman Jain
PublisherPrakrit Jain Shastra evam Ahimsa Shodh Samsthan
Publication Year1975
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy