SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ । ५३ ) परिच्छेद ३. सामाजिक प्रायोजन ( १२७-१३८ ) जन्मोत्सव-वर्धापन, पंचधातृ-संरक्षण। विवाहोत्सव-कुवलयमाला के विवाह का सूक्ष्म एवं विस्तृत वर्णन। युवराज्याभिषेकोत्सवकुवलयचन्द का राज्याभिषेक। इन्द्रमह, महानवमी, दीपावली, बलदेवोत्सव, कौमुदी-महोत्सव, वसन्तोत्सव, मदनोत्सव आदि आर्य संस्कृति के सामाजिक-उपादान। रीतिरिवाज-अग्निसंस्कार, ब्राह्मणभोज, अस्थिविसर्जन, मृतकों का तर्पण आदि। सती-प्रथा की निरर्थकता, दासप्रथा का अस्तित्व । अन्ध-विश्वास-पुत्र प्राप्ति हेतु बलि आदि देना, तन्त्र-मन्त्र की साधना एवं विभिन्न देवताओं की आराधना। शकुन-अपशकुन पर विचार । गाँवों का सामाजिक जीवन --- गाँवों की संरचना, प्रमुख व्यवसाय-कृषि, अकाल का सामना, फसल के लिए वर्षा की निर्भरता तथा गाँवों के प्रमुख, पंच नादि-महावढ़रभट्ट, प्रधानमयहर, ग्राम-बोद्रोह, ग्राममहोभोजक, ग्राम महत्तर, ग्राम-सामन्त वादि । परिच्छेद ४. वस्त्रों के प्रकार ( १३९-१५६ ) विभिन्न प्रकार के वस्त्र--अर्धसवर्ण वस्त्रयुगल, उत्तरीय, उपरिपटांशुक, पटांशुकयुगल, उपरिमवस्त्र, उपरिस्तनवस्त्र, कंठ-कप्पड़, कंथा, कंबल, कच्छा, कसिणायार, कसिणपच्छायण, कुस-सत्थर, कूर्पासक, क्षोम, गंगापट, चिंघय, चीरमाला, चीवर, चेलिय, थण-उत्तरिज्ज, देवदूष्य, धवलमद्धं, धूसर-कप्पड, धौत-धवल दुकूल-युगल, नेत्रयुगल, नेत्राट, पटी, पड, पोत, फालिक, भाजन-कप्पड़, वत्कलदुकूल, सहवसन, साटक एवं हंसगर्भ आदि। सूती, ऊनी एवं रेशमी तथा सिले और बिना सिले हुए सभी प्रकार के वस्त्र । शबर दम्पति, भिखारो, मातंग, कापालिक एवं तीर्थ यात्री की वेशभूषा । परिच्छेद ५. अलंकार एवं प्रसाधन (१५७-१६४) ४० प्रकार के अलंकार-अट्ठट्टकंठ्यामरण, अवतंस, कंठिका, कटक, कटिसूत्र, कांचीकला, कर्णफूल, किंकिणी, कुण्डल, जालमाला, दाम, नूपुर, पाटला, मालाहरो, मुक्तावली, मेखला, रत्नावलि, रसणा, रुण्णमाला, वलय, वैजयन्तीमाला, सुवर्ण, हारावलि आदि। केश प्रसाधन-धम्मिल्ल, केशपब्भार, जटाकलापं सोहिल्लं, चूडालंकार, सीमान्त आदि । परिच्छेद ६. राजनैतिक जीवन ( १६५-१७५ ) राजाओं में आपसी मनमुटाव एवं युद्ध, राजा और प्रजा का सम्बन्ध, राजा की प्रसन्नता एवं क्रोध, राजाओं की प्रभुता, दिनचर्या, मन्त्रि
SR No.032282
Book TitleKuvalaymala Kaha Ka Sanskritik Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrem Suman Jain
PublisherPrakrit Jain Shastra evam Ahimsa Shodh Samsthan
Publication Year1975
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy