SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दुर्गा स्वप्न में दुर्गा की मूर्ति देखना शुभ एवं कल्याणकारी होता दुर्घटना यदि स्वप्न में कोई दुर्घटना हो जाय या एक्सीडेंट हो जाय तो इस स्वप्न को ज्यों-का-त्यों सही मानना चाहिए, वास्तविक जीवन में भी इस प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका बराबर बनी रहती है। दुर्व्यवहार _ स्वप्न में किसी के साथ दुर्व्यवहार करना शुभ नहीं है, पर कोई दूसरा स्वप्नद्रष्टा के साथ दुर्व्यवहार करे तो यह शुभ है । दुष्ट दुष्ट की संगति या उससे वार्तालाप स्वप्नवेत्ताओं के अनुसार अशुभ ही माना गया है । देखो 'दुग्ध' दूरबीन स्वप्न में दूरबीन देखना, खरीदना या दूरबीन का प्रयोग भावी योजनाओं को सही-सही रूप से समझने की ओर संकेत करता है। दूरदर्शक स्वप्न में टेलीविजन देखना या खरीदना भावी आमोदप्रमोद का संकेतक है । भविष्य में जीवन ज्यादा सुखमय बन सकेगा, इसकी ओर यह इंगित करता है । देवता देवताओं के दर्शन शुभ एवं कल्याणकारी माने गए हैं। देवस्थान इसका फल भी 'देवता' के समान ही है। ७५
SR No.032162
Book TitleSwapna Jyotish
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNarayandatt Shrimali
PublisherSubodh Pocket Books
Publication Year1978
Total Pages132
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy