SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्वयं बांसुरी बजाये तो यह शुभ संकेत है । जीवन में मधुरता का समारम्भ तो होगा ही, साथ ही कुछ अनुकूल वातावरण भी बनेगा | बाजार बाजार का दिखाई देना आनेवाले समय की व्यस्तता का संकेत है । यह इस बात का सूचक है कि शीघ्र ही आप अपने हाथों में कुछ ऐसे कार्य लेंगे, जिनसे कि आप ज्यादा-से-ज्यादा व्यस्त होंगे । बाजीगर यदि स्वप्न में बाजीगर दिखाई दे, तो इस बात को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि शीघ्र ही धोखा होगा तथा कोई-नकोई आर्थिक हानि पहुँचायेगा । बाढ़ यदि स्वप्न में बाढ़ देखें तो यह आर्थिक हानि का सूचक है । कोई-न-कोई ऐसा कारण अवश्य बनेगा, जिससे आर्थिक क्षति होगी तथा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । बाण जीवन में नई-नई परेशानियों का सूचक है । यदि स्वप्न में बादल घिरे हुए नजर आवें, तो वे शुभता का प्रारम्भ हैं । निश्चय ही अगले कुछ दिनों में आपकी आर्थिक प्रगति होगी, साथ ही हर्षवर्धक समाचार भी प्राप्त होंगे । बारिश बादल देखिये 'वर्षा' | बालक व बालिका बावड़ी देखिये 'बच्चा' । देखिये 'कुआँ' | ६७
SR No.032162
Book TitleSwapna Jyotish
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNarayandatt Shrimali
PublisherSubodh Pocket Books
Publication Year1978
Total Pages132
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy