SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 43
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (३) हाथोके पालान (बोझ) को उठानेवाला घोडा-पंचम काल के साधु तप के सारे गुणों को धारण न कर सकेंगे । मूल गुण और उत्तरगुण में मालसी रहेंगे। कोई मूल गुणको भंग कर देंगे। (४) सूखे पत्ते खाने वाल बकरे-आदमी सदाचारको छोड़कर दुराचारी हो जायेंगे। (५) हाथी पर चढ़े बंदर-क्षत्रियवंश नष्ट हो जायेंगे । नीच कुलवाले पृथ्वीका पालन करेंगे। (६) कव्वों द्वारा उल्लूको त्रास-मनुष्य धर्मकी इच्छासे मुनिओंको छोड़कर अन्यमतके साधुअोंके समीप जायंगे। . (७) नाचते हुए भूत-प्रजाके लोग नामकर्म आदि के कारणों से व्यन्तरोंको देव मानकर उनकी उपासना करेंगे। ... (८) बीचसे सूखा हुमा तालाब-चारों ओर से पानी भरा और बीच में सूखे तालोबके देखनेका फल-धर्म आर्यखण्ड से हटकर प्रत्यन्तवासी म्लेच्छखंडोंमें चला जायगा। (E) धूलमट्टोसे सने हुए रत्नोंकी ढेरी-पंचम कालमें ऋद्धिधारी उत्तम मुनि न होंगे। (१०) कुत्तोंको नैवेद्य खाते देखना-व्रतरहित ब्राह्मण, गुणीपात्रोंके समान सत्कार-सन्मान पायँगे। (११) डकराते हुए जवान बैलका विहार-लोग तरुण अवस्था में ही मुनिपदमें ठहरेंगे, अन्य अवस्थामें नहीं। (१२) परिमण्डलमें घिरा हुमा चन्द्रमा-पंचमकाल में मुनियों को अवधिज्ञान और मनः पर्यवज्ञान न होगा। (१३) प्रापसमें मिलकर जाते हुए दो बैल-पंचमकालमें मुनिजन साथ-साथ रहेंगे । अकेले विहार करनेवाले न होंगे।
SR No.032161
Book TitleSwapna Sara Samucchay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDurgaprasad Jain
PublisherSutragam Prakashak Samiti
Publication Year1959
Total Pages100
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy