SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 511
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ माबालिग्री और बलायत [पांचवां प्रकरण ऐसे नियमोंको बनायेगीऔर यह भी शर्त है कि यह बनाये हुए नियम उस समय तक प्रयोग न किये जायेंगे जबतक कि यह नियम अपने अन्तिम रूप ( Final Form ) में गज़टमें प्रकाशित न कर दिये जावे । -दफा ८ परिभाषाएं इस एक्टमें(ए) नाबालिग लड़की ( Minor girl ) से अभिप्राय उस लड़की ___ का हैं जिसकी आयु अठारह वर्षसे न्यून होवे।। (बी) निर्धारित ( Prescribed ) से अभिप्राय उन बातोंसे है जो इस एक्टके नियमों द्वारा निर्धारित कीगई हों। (सी) नौआवादी ( Settlement) से अभिप्राय उस मकान या संस्थासे है जिसे प्रान्तिक सरकारने लड़कियों की रखवाली के लियेस एक्टके अनसार (Settlement ) (नौआवादी) के नामसे घोषित कर दिया हो परन्तु शते यह है कि ऐसे मकान या संस्थाका प्रबन्ध उन लोगोंके हाथ में रखा जावेगा जो वहां रक्खी जाने वाली लड़कियोंके सहधर्मी होंगे। (डी) नायक जातिके व्यक्ति (Member of the Naik Caste) नायक माता पितासे उत्पन्न वेश्या या नायक जातिकी वेश्या भी नायक जातिकी 'Member of the Naik Caster समझी जावेगी। ए० एच० डी०ई० बी० हैमिल्टन, सेक्रेटरी टु गवर्नमेन्ट यू० पी० की आज्ञानुसार।
SR No.032127
Book TitleHindu Law
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandrashekhar Shukla
PublisherChandrashekhar Shukla
Publication Year
Total Pages1182
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy