SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 1007
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्त्री-धन [तेरहवां प्रकरण यानी पहिले माताको, फिर पिताको, और पीछे पिताके बादके वारिसको मिलता है। यदि पिताके बादका वारिस न हो तो माताके बादके वारिसको मिलेगा, देखो.-8 Bom. H. C.O. C 244; माना गया है कि बापकी बहनके होते माका भाई पारिस नहीं होता। नोट-मिताक्षराके अनुसार स्त्रीधनकी वरासतका क्रम ऊपर बताया गया है-'शुल्क' प्रायः सभी स्कूलों में मिताक्षराके अनुसार ही माना गया है मगर दूसरे किस्मके स्त्रीधनमें मतभेद है इस लिये हम भिन्न भिन्न स्कूलों के अनुसार धिनकी वरासतका वर्णन आगे करते हैं । स्कूलोंके अनुसार स्त्रीधनकी वरासत दफा ७६६ बनारस स्कूल बनारस स्कूलमें जैसा कि मिताक्षराका अर्थ स्पष्ट माना जाता है उसके अनुसार स्त्रीधनकी वरासत होती है, देखो-दफा ७६५. दफा ७६७ मिथिला स्कूल मिथिला स्कूलके अनुसार संतानवाली विवाहिता स्त्रीके स्त्रीधनकी घरासत इस प्रकार होती है-- (१) शुल्क-शुल्ककी वरासत मिताक्षराके अनुसार होती है, देखोदफा ७६५. (२) विवाहके समयकी भेटें--(परिनैय्या) जिसमें घरका असबाब, शीशा कंघी इत्यादि शामिल हैं, लड़कियोंको मिलता है। उनके न होने पर स्त्रीके पुत्रोंको जैसा कि मिताक्षरामें कहा गया है, देखो-दफा ७६५. १-वारी लड़की। २--व्याही गरीब या संतानरहित लड़की। ३-व्याही खुशहाल या संतानवाली लड़की। ४--बेटीकी बेटी। ५--बेटीका बेटा इत्यादि। ऐसा मालूम होता है कि यह नियम सब प्रकारसे 'यौतक' स्त्रीधन (दफा ७५५ ) से लागू होता है कमसे कम ब्राह्म विवाहकी रीतिसे व्याहीहुई स्त्रीके मामलोंसे अवश्य लागू होगा। (३) दूसरे प्रकारके स्त्रीधन- दूसरी तरहके स्त्रीधनके वारिस पुत्र और कुमारी लड़कियां मिलकर समान भाग लेती हैं और गरीब लड़कियां भी
SR No.032127
Book TitleHindu Law
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandrashekhar Shukla
PublisherChandrashekhar Shukla
Publication Year
Total Pages1182
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy