SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 28
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ये सारे सूत्र एक अर्थ में आंख मूंदने के सूत्र हैं संसार से मंद लो आंख। और एक अर्थ में आंख खोलने के सूत्र हैं-खोल लो परमात्मा की तरफ, स्वयं की तरफ आंख। ये खाडिया, यह उदासी, यहां न बांधो नाव। यह और देश है साथी, यहां न बांधो नाव। दगा करेंगे मनाजिर किनारे दरिया के सफर ही में है भलाई, यहां न बांधो नाव। फलक गवाह कि जल- थल यहां है डावांडोल जमीं खिलाफ है भाई, यहां न बांधो नाव। यहां की आबोहवा में है और ही बू-बास यह सरजमीं है पराई, यहां न बांधो नाव। इबो न दें हमें ये गीत कुबें साहिल के जो दे रहे है सुनाई, यहां न बांधो नाव। जो बेड़े आए थे इस घाट तक अभी उनकी खबर कहीं से न आई, यहां न बाधो नाव। रहे हैं जिनसे शनासा यह आसमा वह नहीं यह वह जमीं नहीं भाई, यहां न बांधो नाव। यहां की खाक से हम भी मुसाम रखते हैं वफा की बू नहीं आई, यहां न बांधो नाव। जो सरजमीन अजल से हमें बुलाती है वह सामने नजर आई, यहां न बाधो नाव। सवादे-साहिले-मकसूद आ रहा है नजर
SR No.032111
Book TitleAshtavakra Mahagita Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorOsho Rajnish
PublisherRebel Publishing House Puna
Publication Year
Total Pages422
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy