SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ खवगं तु पप्प चउसुवि, पणयालं निरयतिरिसुराउ विणा ; । सत्तगविणु अडतीसं, जा अनिअट्टि -पढमभागो ॥ २७ ॥ भावार्थ : क्षपक की अपेक्षा अविरत सम्यग्दृष्टि आदि चार गुणस्थानकों में नरकआयु, तिर्यंचआयु और देवायु को छोड़कर 145 प्रकृतियाँ सत्ता में होती हैं । अनिवृत्ति गुणस्थानक के पहले समय में सप्तक के बिना 138 प्रकृतियाँ होती हैं ||२७|| थावरतिरिनिरयायव-दुग थीणतिगेग विगल साहारं; । सोलखओ दुवीससयं, बिअंसि बिअतिअकसायंतो ॥२८॥ भावार्थ : स्थावरद्विक, तिर्यंचद्विक नरकद्विक, आतपद्विक, थीणद्धित्रिक, एकेन्द्रियजाति, विकलेन्द्रिय जाति और साधारण, इन 16 प्रकृतियों का क्षय होने से दूसरे भाग में सत्ता में 122 कर्मप्रकृतियाँ रहती है । दूसरे और तीसरे कषाय का अंत होने से तीसरे भाग में सत्ता में 114 कर्मप्रकृतियाँ रहती हैं । नपुंसक वेद का क्षय होने से चौथे भाग में 113 कर्म प्रकृतियों की सत्ता रहती है ॥२८॥ तइआइसु चउदसतेर बारछपण - चउतिहियसय कमसो; । नपुइत्थिहासछगपुंस तुरिअकोह मय - माय - खओ ॥ २९ ॥ कर्मस्तव - द्वितीय कर्मग्रंथ ३५
SR No.032107
Book TitleKarmgranth 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendrasuri, Manitprabhsagar, Ratnasensuri
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages50
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy