SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 304
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मन्दिर में छोटी बडी सभी जिन प्रतिमाओं की संख्या नीचे मुताबिक है 1 मूलनायक-नेमनाथजी श्यामवर्ण / 4 मूलनायकजी के परिकर में छोटी / 24 कायोत्सर्गस्थ ( खडी ) प्रतिमाएँ / 26 दो कायोत्सर्गस्थ प्रतिमा के परिकर में छोटी / 70 सप्तति जिन-पट्टक नग 1 में छोटी / 72 चोवीसी जिन-पट्टक नग 3 में छोटी / 72 खेलामंडप की पूतलियों के बीच में छोटी / 66 चार स्तम्भों के ऊपर छोटी / 35 धातुमय पंचतीर्थी नग 7 में 75 देवकुलिकाओं में विराजमान प्रतिमा / 20 देहरियों में स्थापित प्रतिमाओं के परिकर में। 3 गिरनारटोंक के ऊपर तीन छत्रियों में / 12 हस्तिशाला के तीन खंडवाले श्याम रंग के चोमुख में / 480 . " "इनके अलावा आचार्य प्रतिमा 2, चांदी की पादुका जोड 1, देव देवियों की मूर्तियाँ 6 और एक जुदे दिगम्बर देवल में प्रतिमा 24 और भी हैं।
SR No.023534
Book TitleYatindravihar Digdarshan Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYatindravijay
PublisherSaudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
Publication Year1925
Total Pages318
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy