SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 57
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६ समरसिंह श्रीठपकेश गच्छाचार्य श्री सिद्धसूरिजीने वि. सं. १३७१ में माघ शुक्ल १३ को अपने कर कमलों से करवाई थी । इस के साथ यह भी ज्ञात हुआ है कि आचार्यश्री के शिष्यरत्न श्रीमेरुगिरि मुनिने भी इस उद्धार के कार्य को सम्पादन करने में आचार्यश्री का विशेष हाथ बँटाया था | मेरुगिरि मुनिने यह काम बहुत योग्यता पूर्वक सम्पादन किया अत: आचार्यश्रीने उन्हें सुयोग्य समझ कर इस प्रतिष्ठा के २१ दिन पश्चात् अर्थात् वि. सं. १३७१ के फाल्गुन शुक्ल ५ को आचार्य पद से विभूषित कर उन का नाम कर्कसूरि रखा | आचार्य कक्कसूरिने उद्धार की सर्व क्रियाऐं अपने सामने होती हुई देखी थीं । उन्हें स्थाई स्मरण रूप में रखने के परम पुनीत उद्देश से आपने उस उद्धार के सर्व वृतान्त को एक बृहद् ग्रंथ का रूप देदिया । यह ग्रंथ जिस का नाम आपने ' नाभिनंदनोद्धार' रखा था वि. सं. १३९३ में कंजरोट नगर में रह कर लिखा था । इस में सारी घटनाएँ यथार्थ रूप में विद्यमान हैं । उपर्युक्त ग्रंथ हाल ही में अहमदाबाद निवासी साक्षर १ श्रीपुण्डरीकगिरिशेखर तीर्थनाथ - संस्थापना विधिसुसूत्रण सूत्रधारः । श्रीसिद्धसूरिरभवद् गुरुचक्रवर्ती तच्छिव्य एतदतनोद गुरुककसूरिः ॥ २ कंजरोट पुरस्थेन श्रीमता ककसूरिणा । विनवति सङ्ख्ये वर्षे प्रबन्धोऽय विनिर्मितः ॥ - विमल गिरिमंडन - नाभिनंदनोद्धार प्रबंध ( प्रांत श्लो० १०२७ अ )
SR No.023288
Book TitleSamar Sinh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundar
PublisherJain Aetihasik Gyanbhandar
Publication Year1931
Total Pages294
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy