SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 233
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ फफफफफफफ सातवाँ अध्याय फफफफफ! प्रतिष्ठा के पश्चात् । सलशाहने स्वयं प्रार्थना कर मुनीश्वरों का मिष्टान्न आदि से सत्कार किया । सारे संघको सकुटुम्ब उत्तम सात्विक पदार्थोवाला भोजन दिया । चारण, गायक, भाट और याचकों को भी रुचि अनुसार भोजन कराया गया । दूर से आए हुए दीन, दुखी और दुस्थित लोगों के लिये प्रवारित सत्रागार कराया गया० । आचार्य, वाचनाचार्य और उपाध्याय आदि पदस्थ ५०० साधु इस महोत्सव में सम्मिलित थे । शाह सहजपाल महाराष्ट्र और तैलंग से जो सुन्दर और बारीक वस्त्र साथ लाए थे मुनिराजों को वे वस्त्र सं० देसलशाहने परम भक्ति सहित आनंदपूर्वक दिये । इस के अतिरिक्त अन्य दो सहस्र मुनियों को भी विविध ब दिये गये थे । हमारे चरितनायकने दानमंडप में बैठ कर सातसौ चारणों, तीन हजार बंदियों को तथा एक सहस्र से अधिक गवैयों को
SR No.023288
Book TitleSamar Sinh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundar
PublisherJain Aetihasik Gyanbhandar
Publication Year1931
Total Pages294
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy